कैथल में भाजपा की टिकट पर चुनाव लड़ने वालों के आए 12 आवेदन

February 6, 2025 2173 0 0


निकाय चुनाव भाजपा पूरे दमखम के साथ लड़ेगी -मुनीष कठवाड़

कैथल, 6 फरवरी (रमन सैनी) : जिलाध्यक्ष मुनीष कठवाड़ ने कहा कि पुण्डरी नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए 3 आवेदन आए हैं। इसके अलावा कलायत के लिए 3 तथा सीवन के लिए अभी तक 6 आवेदन आ चुके हैं। और कल 7 फरवरी तक सभी उम्मीदवार भाजपा कार्यालय कपिल कमल में अपने अपने आवेदन जमा करवा सकते है। नगर पालिका पद के लिए अभी तक उनके पास हर वर्ग से आवेदन आ चुके हैं। निकाय चुनाव भाजपा पूरे दमखम के साथ लड़ेगी। विधानसभा चुनाव में भाजपा की विशाल जीत से और पूर्ण बहुमत की सरकार से कार्यकर्ताओं में पूरा जोश है। उन्होंने कहा कि नगर पालिका चुनाव पूरी जोर शोर से लड़ा जाएगा। उन्होंने कहा कि जिस तरीके से जनता बीजेपी के ऐतिहासिक निर्णय से खुश हैं, उससे स्पष्ट है कि निकाय चुनाव भी उनके पक्ष में रहेंगे। उन्होंने आगे बताया कि प्रदेश में चार नगर परिषद आठ निगम व नगर पालिकाओं के चुनाव होने हैं जिला अध्यक्ष और प्रभारी प्रत्याशियों का आवेदन लेंगे 6 व 7 फरवरी को जिला भाजपा कार्यालय पर कमेटी बैठेगी 8 फरवरी को जिला की कोर कमेटी प्रत्याशियों के नाम का पैनल बनाएगी, 9 फरवरी को चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों का पैनल प्रदेश की कमेटी के पास आएगा जिस पर चर्चा की जाएगी। उन्होंने आगे कहा कि नगर निकाय चुनाव में भाजपा की जीत तय है। भाजपा नगर निगम को लेकर अलग-अलग संकल्प पत्र जारी करेगी। इस मौके पर सुरेश संधू जिला मीडिया प्रभारी राज रमन दीक्षित हरि चंद जांगड़ा शैली मुंजाल बलविंदर जांगड़ा संजय सैनी विक्रम मुंजाल राम शर्मा आदित्य भारद्वाज प्रदीप भट्ट डॉक्टर जितेंद्र ठुकराल अरुण वर्मा आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।


Tags: 12 applications received from those contesting elections on BJP ticket in Kaithal, BJP has started preparing for municipal elections: Munish Kathwad Categories: ambala, chandigarh, nuh, siwan, Sonipat, tohana, किसान, कैथल, देश / विदेश, ब्रेकिंग न्यूज, राजनीति, लेटेस्ट न्यूज़, हरियाणा
share TWEET PIN IT SHARE share share
Leave a reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!