कहा : पिछड़ा वर्ग के साथियों को न्याय दिलवाने के लिए हम पुरजोर तरीके से सरकार से लड़ेंगे और बैकवर्ड समाज को उनका हक दिलवाकर रहेंगे
कैथल, 27 फरवरी (रमन सैनी) । कैथल से कांग्रेस विधायक आदित्य सुरजेवाला ने हरियाणा की भाजपा सरकार पर नगरपालिकाओं, नगर परिषद व पंचायतों में बीसीए व बीसी बी के आरक्षण खत्म करने का आरोप लगाया। कैथल से एक प्रेस बयान जारी करते हुए विधायक आदित्य सुरजेवाला ने भाजपा सरकार पर पिछड़ा वर्ग विरोधी होने का आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा सरकार बीसी ए व बीसी बी को सिर्फ वोट के लिए तो इस्तेमाल कर रही है लेकिन उन्हें आरक्षण देने को लेकर सिर्फ आधा ही गिन रही है।
आदित्य सुरजेवाला ने कहा कि भाजपा सरकार बीसीए वर्ग व बीसीबी वर्ग को सिर्फ वोट के लिए तो इस्तेमाल करती है लेकिन उनका आरक्षण छीनकर उन पर आए दिन प्रहार कर रही है। उन्होंने कहा कि नगर निगम, नगर परिषद, नगर पालिका व पंचायत समिति में भी BC-B व BC-A की जनसंख्या को कुल जनसंख्या के अनुपात में आधा गिना जा रहा है। भाजपा द्वारा यह पिछड़ा वर्ग के साथ अन्याय है।
आदित्य ने कहा कि हरियाणा की पंचायती राज संस्थाओं और स्थानीय निकायों में, पिछड़ा वर्ग को आरक्षण देने का वादा भी भाजपा का एक और झांसा साबित हो रहा है। 18 नवंबर 2024 को हरियाणा विधानसभा ने विधेयक पारित करके पिछड़ा वर्ग-ए को 8% और पिछड़ा वर्ग-बी को 5% आरक्षण तय किया था। लेकिन हरियाणा के लोगों को धोखा देने की आदत बना चुकी भाजपा सरकार ने अब पिछड़े वर्ग के लिए तय आरक्षण को नियमों और शर्तों के दांव पेंच में उलझाने का खेल खेल रही है।
उन्होंने कहा कि मैंने नगरपालिकाओं, नगर परिषद व पंचायतों में बीसीए व बीसी बी के लिए जनसंख्या के अनुपात में से 27% आरक्षण दिए जाने को लेकर विधानसभा में प्रस्ताव भी पेश किया था। लेकिन पिछड़े वर्ग को जनसंख्या के अनुपात के हिसाब से 27% आरक्षण देने की जायज़ मांग को पहले ही नकार चुकी भाजपा सरकार अब नियमों के चोर दरवाज़े से धोखेबाजी पर उतारू है। भाजपा सरकार द्वारा पिछड़ा वर्ग को आरक्षण न देकर उन्हें आरक्षण से वंचित रखना बीसी वर्ग को धोखा देने का काम किया गया है।
गौरतलब है कि भाजपा सरकार द्वारा पंचायतों, ब्लॉक समितियों व जिला परिषदों में पिछड़ा वर्ग को आरक्षण से वंचित रखने का नोटिफिकेशन जारी किया गया है। आदित्य सुरजेवाला ने कहा कि पंचायतों, ब्लॉक समितियों व जिला परिषदों में हाईकोर्ट की गाइडलाईन की तहत 50% आरक्षित सीटों का कोई जिक्र व प्रावधान ही नहीं है। अगर सरकार चाहे तो 50% आरक्षण के प्रावधान को बढ़ा भी सकती है। लेकिन भाजपा सरकार की मंशा पिछड़ा वर्ग के साथ अन्याय करने वाली प्रतीत हुई है।
आदित्य सुरजेवाला ने भाजपा सरकार को चेताते हुए कहा कि पिछड़ा वर्ग के साथियों को न्याय दिलवाने के लिए हम पुरजोर तरीके से सरकार से लड़ेंगे और बैकवर्ड समाज को उनका हक दिलवाकर रहेंगे।
Leave a Reply