Mission 2024 में जुटी BJP, CM की अगुवाई में 24 नवंबर को होगी अहम बैठक

November 22, 2023 137 0 0


कैथल (रमन सैनी) चुनाव के लिहाज से साल 2024 हरियाणा के लिए महत्तपूर्ण होने जा रहा है। आगामी साल लोकसभा चुनाव तो होने ही हैं, साथ में हरियाणा विधानसभा चुनाव भी हैं। इसको लेकर सभी सियासी दल तैयारियों में जुट गई हैं। मिशन 2024 में पिछले चुनावी नतीजों को कैसे बरकरार रखना है उसी को लेकर 24 नवंबर को हरियाणा बीजेपी की एक अहम बैठक होने जा रही है। बैठक सुबह 11 बजे पंचकूला में होगी।

बैठक में  2024 की रणनीति पर भी होगा मंथन

हरियाणा भाजपा की मिशन 2024 की इस बैठक की अगुवाई मुख्यमंत्री मनोहर लाल करेंगे और उनके साथ पार्टी के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष नायब सैनी भी मौजूद रहेंगे। इसके साथ ही बैठक में सभी कैबिनेट मंत्री, राज्यमंत्री और विधायक भी शामिल होंगे। इतना ही नहीं, बैठक में सभी सांसद और 2019 के चुनाव में पार्टी के विधानसभा में उम्मीदवार रहे नेता, सभी जिला अध्यक्ष और प्रभारी भी मौजूद होंगे। माना जा रहा है कि इस बैठक में केंद्र और प्रदेश सरकार के योजनाओं को लेकर चर्चा होगी और इसके साथ ही 2024 की रणनीति पर भी मंथन होगा।


Tags: BJP engaged in Mission 2024, bjp haryana, cm manohar lal haryana, haryana 2024 election, haryana cm with nayab saini, important meeting to be held on November 24 under the leadership of CM, kamlesh dhanda state minister haryana, mission 2024, nayab saini State President haryana Categories: panchkula, कैथल, ब्रेकिंग न्यूज, राजनीति, लेटेस्ट न्यूज़, हरियाणा
share TWEET PIN IT SHARE share share
Related Posts
Leave a reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!