कैथल (रमन सैनी) चुनाव के लिहाज से साल 2024 हरियाणा के लिए महत्तपूर्ण होने जा रहा है। आगामी साल लोकसभा चुनाव तो होने ही हैं, साथ में हरियाणा विधानसभा चुनाव भी हैं। इसको लेकर सभी सियासी दल तैयारियों में जुट गई हैं। मिशन 2024 में पिछले चुनावी नतीजों को कैसे बरकरार रखना है उसी को लेकर 24 नवंबर को हरियाणा बीजेपी की एक अहम बैठक होने जा रही है। बैठक सुबह 11 बजे पंचकूला में होगी।
बैठक में 2024 की रणनीति पर भी होगा मंथन
हरियाणा भाजपा की मिशन 2024 की इस बैठक की अगुवाई मुख्यमंत्री मनोहर लाल करेंगे और उनके साथ पार्टी के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष नायब सैनी भी मौजूद रहेंगे। इसके साथ ही बैठक में सभी कैबिनेट मंत्री, राज्यमंत्री और विधायक भी शामिल होंगे। इतना ही नहीं, बैठक में सभी सांसद और 2019 के चुनाव में पार्टी के विधानसभा में उम्मीदवार रहे नेता, सभी जिला अध्यक्ष और प्रभारी भी मौजूद होंगे। माना जा रहा है कि इस बैठक में केंद्र और प्रदेश सरकार के योजनाओं को लेकर चर्चा होगी और इसके साथ ही 2024 की रणनीति पर भी मंथन होगा।
Leave a Reply