कैथल, 05 सितंबर (रमन) वाहन चोरों पर एसपी अभिषेक जोरवाल के निर्देशानुसार जिला पुलिस द्वारा विशेष मुहीम चलाकर शिकंजा कसा जा रहा है। इसी कड़ी में स्पेशल डिटेक्टिव यूनिट द्वारा उल्लेखनीय सफलता हासिल करते हुए एक बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए 2 बाइक चोर काबु कर लिए गए। जिनके कब्जे से 10 चोरी की बाइक बरामद हुई। स्पेशल डिटेक्टिव यूनिट प्रभारी पीएसआई अमन की अगुवाई में एएसआई प्रदीप कुमार की टीम द्वारा एक गुप्त सूचना मिलने उपरांत खनौरी पातड़ा रोड पंजाब से बाइक पर सवार संदिग्ध सरनजीत निवासी अंदाना जिला संगरूर पंजाब तथा सिरटा रोड कैथल निवासी अमन को काबु कर लिया गया। जांच दौरान आरोपियों के कब्जे से बरामद बाइक चोरी की पाई गई। जिस बारे थाना सिविल लाइन में मामला दर्ज है, जो क्योड़क निवासी सोनू की शिकायत अनुसार उसकी बाइक को 12 जुलाई को कोर्ट कैथल के बाहर से अज्ञात व्यक्ति चुरा ले गए थे। स्पेशल डिटेक्टिव यूनिट पुलिस द्वारा दोनों आरोपियों से की गई व्यापक पूछताछ दौरान आरोपियों के कब्जे से गांव अंदाना स्थित एक मकान से 9 अन्य चोरीशुदा बाइक बरामद की गई। महादेव कालोनी कैथल निवासी अभिषेक की शिकायत अनुसार 29 मई को उसकी बाइक उसके घर के पास से चोरी हो गई थी। अर्जुन नगर कैथल निवासी अनिल की शिकायत अनुसार 27 अगस्त को उसकी बाइक उसके घर सामने से अज्ञात व्यक्ति चुरा ले गए थे। जाखौली अड्डा कैथल निवासी स्वीटीपाल की शिकायत अनुसार 12 मई को उसकी बाइक उसके मकान सामने से अज्ञात आरोपियों द्वारा चुरा ली गई थी। रामचंद्र निवासी सुभाष नगर कैथल की शिकायत अनुसार उसकी बाइक भी 19 मई को उसके घर के सामने से चोरी हो गई थी। कैथल निवासी संजय की शिकायत अनुसार उसकी बाइक को 17 अप्रैल को सरल केन्द्र कैथल के बाहर से अज्ञात व्यक्ति चुरा ले गए थे। एक अन्य मामले में पाई निवासी चंद्रहास की शिकायत अनुसार 23 जून को अंबाला रोड कैथल से उसकी बाइक चोरी हो गई थी। बरामद की गई अन्य बाइको बारे पुलिस द्वारा जांच की जा रही है। दोनो आरोपी अदालत में पेश कर दिए गए, जहां से दोनो को न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
Leave a Reply