कैथल, 18 सितंबर ( ) एसपी मकसूद अहमद के निर्देशानुसार संपत्ती विरुद्ध अपराधियों पर शिकंजा कसते हुए बिजली ट्रांसफार्मर का सामान चुराने के मामले में थाना तितरम पुलिस के एएसआई दलबीर सिंह द्वारा आरोपी सुभाष नगर कैथल निवासी राकेश को गिरफ्तार कर लिया गया। बता दें कि एसडीओ राहुल कुमार की शिकायत पर थाना तितरम में दर्ज मामले अनुसार 22 मार्च 2021 की रात को प्योदा निवासी जोगिंद्र के खेत से ट्रांसफार्मर से अज्ञात व्यक्ति सामान चुरा ले गए थे। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि उक्त मामले में इससे पूर्व 3 अन्य आरोपी पहले ही गिरफ्तार किए जा चुके है। रविवार को आरोपी राकेश न्यायालय में पेश कर दिया गया, जहां से आरोपी को न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
Leave a Reply