हरियाणा सरकार का बड़ा फैसला, हरियाणा के सिंगर अब नहीं बना सकेंगे बदमाशी के गाने

January 18, 2025 1137 0 1


कैथल (रमन सैनी) देश में तेजी से बढ़ रहे साइबर अपराध को रोकने में हरियाणा पुलिस पहले स्थान पर रही है। साइबर अपराधियों द्वारा ठगी गई राशि को रोकने में हरियाणा पुलिस वर्ष 2024 में देश में अव्वल रही है। हरियाणा पुलिस द्वारा साइबर ठगों के चंगुल से करीब 268.40 करोड़ रुपये की राशि बचाई गई है, जबकि वर्ष 2023 में 76.85 करोड़ रुपये की राशि बचाई गई। इस प्रकार वर्ष 2024 में वर्ष 2023 की तुलना में तीन गुना और वर्ष 2022 की तुलना में 5 गुना अधिक राशि साइबर अपराधियों से बचाई गई। इसके साथ ही सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही अश्लीलता को लेकर भी हरियाणा पुलिस की साइबर टीम अब सक्रिय हो गई है।

नहीं बनेंगे बदमाशी के गाने

इसको लेकर हरियाणवी गायकों, संगीत निर्देशकों व अन्य को नोटिस भेजने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। पहले अनुरोध फिर कार्रवाई अमित दहिया ने बताया कि आजकल कई लोग हरियाणवी सभ्यता के नाम पर बदमाशी टाइप के गाने बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर रहे हैं।

उपद्रवी और उग्र दिखने वाले गायकों, संगीत निर्देशकों और उनसे जुड़े अन्य लोगों को नोटिस भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। सबसे पहले इन सभी से अनुरोध किया जाएगा कि वे इस तरह के भड़काऊ गाने न बनाएं। इसके बाद भी अगर कोई ऐसा करता पाया गया तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए उन्हें नोटिस भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।


Tags: Big decision of Haryana government, singers of Haryana will no longer be able to make bullying songs. Categories: nuh, कैथल, ब्रेकिंग न्यूज, लेटेस्ट न्यूज़, हरियाणा
share TWEET PIN IT SHARE share share
Leave a reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!