संसद में सुरक्षा चूक मामले पर बड़ी कार्रवाई…सदन में हंगामा

December 14, 2023 281 0 0


KAITHAL BREAKING TV: संसद में बुधवार को दो युवाओं के लोकसभा के सदन में कूदने की घटना को लेकर लोकसभा सचिवालय ने आठ सुरक्षा कर्मियों को निलंबित कर दिया है। सूत्रों ने आज यहां बताया कि संसद की सुरक्षा में चूक को लेकर लोकसभा सचिवालय ने आठ सुरक्षाकर्मियों को प्रथमदृष्टया दोषी पाया है और उन्हें निलंबित कर दिया गया है।

संसद की सुरक्षा में बड़ी चूक : लोकसभा की कार्यवाही के दौरान दर्शक दीर्घा से  कूदे दो युवक, बाहर भी पकड़े गए दो प्रदर्शनकारी - delhi two men jump in  loksabha ...

लोकसभा में विपक्षी दलों ने संसद की सुरक्षा में बुधवार को हुई चूक की मुद्दे पर आज नारेबाजी करते हुए जबरदस्त हंगामा किया जिसके कारण अध्यक्ष ओम बिरला को सदन की कार्यवाही दो बजे तक स्थगित करनी पड़ी।

Parliament Attack

लोकसभा सचिवालय के अनुरोध पर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बुधवार को संसद की सुरक्षा- व्यवस्था में सेंध लगाकर लोकसभा की दर्शक दीर्घा से दो व्यक्तियों के सदन में कूदने के मामले की जांच के लिए केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के महानिदेशक अनीश दयाल सिंह की अध्यक्षता में एक समिति का गठन किया है। समिति में श्री सिंह के अलावा अन्य सुरक्षा एजेंसियों के सदस्यों तथा कुछ अन्य विशेषज्ञों को भी शामिल किया गया है। जांच समिति संसद की सुरक्षा में चूक के कारणों और कमियों का पता लगाकर आगे की कार्रवाई के बारे में सिफारिश करेगी।

संसद पर आतंकवादी हमले की 22वीं बरसी के दिन बुधवार को चार युवा संसद की सुरक्षा में सेंध लगाकर लोकसभा की दर्शक दीर्घा में पहुंच गए तथा वहां से दो ने छलांग लगायी और सदन के अंदर आकर कोई गैस छोड़ दी थी। इस घटना के बाद राजधानी और समूचे देश में सनसनी फैल गयी। दिल्ली पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों के शीर्ष अधिकारी संसद भवन पहुंच गए और दीघार्ओं को खाली कराने के बाद जांच शुरू हो गई। इस घटना के बाद विपक्ष ने दोनों सदनों में और बाहर संसद भवन की सुरक्षा का मामला उठाया। विपक्ष के नेताओं ने इसे अत्यंत गंभीर सुरक्षा चूक बताते हुए गृह मंत्री अमित शाह के इस्तीफे की मांग की। उन्होंने नये संसद भवन की डिजाइन को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी हमला किया।


Tags: Big action on security lapse case in Parliament...Ruckus in the House, parliament attack, parliament attack 2023, sansad par hamla Categories: delhi, क्राइम न्यूज, देश / विदेश, ब्रेकिंग न्यूज, राजनीति, लेटेस्ट न्यूज़, हरियाणा
share TWEET PIN IT SHARE share share
Leave a reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!