कैथल पुलिस की बड़ी कार्रवाई अलग अलग मामलो में 40 आरोपी गिरफ्तार! अपराधियों में मचा हड़कंप

July 20, 2024 1470 0 0


कैथल, 20 जुलाई (रमन सैनी) 20 जुलाई को माननीय पुलिस महानिदेशक हरियाणा के निर्देशानुसार समस्त हरियाणा में अपराध नियंत्रण हेतु ऑपरेशन आक्रमण चलाया गया। जिसके तहत जिला कैथल पुलिस ने एसपी उपासना के कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में अथक प्रयास करते हुए विभिन्न स्थानों पर छापेमारी करते हुए आपराधिक मामलों में संलिप्त रहे 40 आरोपियों को धर दबोचने में सफलता हासिल की है।
ऑपरेशन आक्रमण के तहत चले विशेष अभियान में एसपी उपासना के निर्देश पर सभी अपराध जांच शाखा एवं थाना व चौकी स्तर पर कुल 52 टीमों का गठन किया गया। जिसमें 232 पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने विभिन्न जगहों पर रेड कर अपराधियों पर कड़ा प्रहार करते हुए अलग अलग शीर्षक के 19 मामले दर्ज किए गए। जिनमें आबकारी अधिनियम के 13 मामलों में 12 आरोपी काबू करके 147 बोतल देसी व 31 बोतल हथकढी शराब, 54.75 बोतल अंग्रेजी शराब, 48 बोतल बियर व 350 लीटर लाहण बरामद किया गया है। इस अभियान के तहत पुलिस द्वारा 1 मोस्ट वांटेड अपराधी तथा एक उद्घघोषित आरोपी को भी काबू किया गया। प्रवक्ता ने बताया कि इसके अलावा पुलिस द्वारा सट्टा खाईवाली के 2 मामलों में 2 आरोपियों को काबू करके 5310 रुपये सट्टा राशि बरामद की गई। इसके अतिरिक्त अवैध असला अमूनेशन रखने वाले अपराधियों पर भी शिकंजा कसते हुए 2 मामलो में 2 आरोपी काबू किए गए, जिनके कब्जे से एक देशी कट्टा, 4 कारतूस तथा एक चाकू बरामद हुआ। इसी दौरान पुलिस द्वारा 1 चोरीशुदा बाइक तथा एक अन्य बाइक लावारिश हालत में बरामद की गई।  नशा तस्करो पर शिकंजा कसते हुए 2 मामलो में 2 आरोपी काबू किए गए, जिनके कब्जे से 450 ग्राम डोडापोस्त तथा 50 ग्राम अफीम बरामद हुई। इस मौके पर एसपी उपासना ने कहा कि पुलिस का नारा सेवा सुरक्षा सहयोग है जो पुलिस आमजन की जान माल की सुरक्षा को बरकरार रखते हुए अलग अलग तरह के अभियान चला कर अपराध व अपराधियों पर शिकंजा कसते हुए सेवा सुरक्षा सहयोग के नारे को सार्थक कर रही है। एसपी ने आमजन से भी किसी भी प्रकार की आपराधिक सूचना व शरारती तत्व बारे सूचना देने बारे अपील की है। एसपी ने सख्त लहजे में कहा कि अपराधियों से सख्ती से निपटा जाएगा और जिले में अपराध बिल्कुल भी पनपने नहीं दिया जाएगा।

Tags: 40 accused arrested in different cases! Panic among criminals, Big action by Kaithal Police, kaithal police, kaithal sp upasana Categories: dhand, guhla cheeka, kalayat, keorak, pundri, कैथल, क्राइम न्यूज, ब्रेकिंग न्यूज, लेटेस्ट न्यूज़, हरियाणा
share TWEET PIN IT SHARE share share
Related Posts
Leave a reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!