हुड्डा ने जींद के साथ किया सौतेला व्यवहार, रोहतक बॉर्डर पार करते ही रुक जाता है विकासः दुष्यंत चौटाला

October 12, 2023 154 0 0


कैथल (रमन सैनी) पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने बीते दिनों जींद से खून का रिश्ता बताया था। इस डिप्टी सीएम चौटाला ने हुड्डा से सवाला पूछते हुए कहा कि पहले जींद से पाकिस्तान जैसा व्यवहार क्यों किया? रोहतक का बॉर्डर क्रास होते ही जींद में विकास कार्य रूक जाते थे। आज तो जींद को विकास में गति मिली है। जींद में बनने वाला मेडिकल कॉलेज लगभग तैयार हो चुका है। एक्सप्रेसवे से जींद जुड़ रहा है। गुरूवार की शाम को वह मंगलपुर गांव में एक कार्यक्रम में शामिल होने आए थे।

मुंगेरी लाल के हसीन सपने देखने का सबको अधिकार: चौटाला
पत्रकार वार्ता में कांग्रेस के पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा द्वारा कांग्रेस की सरकार बनने पर अलग-अलग जातियों के चार डिप्टी सीएम बनाने के बयान पर तंज कसते हुए डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि मुंगेरी लाल के हसीन सपने देखने का सबको अधिकार है। कैबिनेट 14 लोगों की होती है। मुख्यमंत्री अगर चाहे तो 13 को डिप्टी सीएम बना दे। जनता का कांग्रेस से आज विश्वास पूरी तरह से उठ चुका है।

पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव को लेकर क्या बोले, दुष्यंत चौटाला

दिसंबर माह में होने वाले पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव को लेकर दुष्यंत चौटाला ने कहा कि मेरा मानना है कि ये जो पांच राज्यों के चुनाव का जो नतीजा होगा वो लोकसभा चुनाव को निश्चित रूप से प्रभावित करेगा। इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला द्वारा निकाली जाने वाली रथ यात्रा पर डिप्टी सीएम बोले अच्छी बात है। राजस्थान में विधानसभा चुनाव को लेकर नवरात्र में पार्टी के राष्ट्रीयध्यक्ष डॉ. अजय सिंह चौटाला से सलाह करके जेजेपी अपने उम्मीदवारों की घोषणा करेगी

गठबंधन पर क्या बोले, दुष्यंत चौटाला

वहीं भाजपा नेता बीरेंद्र सिंह द्वारा भाजपा का जेजेपी से गठबंधन रहने पर भाजपा छोडऩे के बयान पर बोलते हुए दुष्यंत चौटाला ने कहा कि गठबंधन रहे ना रहे इसको लेकर मैं कोई टिप्पणी करूं बेहतर नहीं है। मैं ये मानता हूं कि उनका (बीरेंद्र सिंह) निर्णय जो होगा वो उनकी राजनीतिक सोच हो सकती है। हमारी सोच इस गठबंधन को, प्रदेश को उन्नति के पथ पर लेकर जाना रहा है। हमने ये चार साल में करके दिखाया है।


Tags: bhupender singh hudda, Bhupendra Hooda gave step-motherly treatment to Jind, deputy cm haryana, development stops as soon as it crosses Rohtak border: Dushyant Chautala, dushyant chautala deputy cm, jjp party, rajasthan election Categories: jind, rohtak, ब्रेकिंग न्यूज, राजनीति, लेटेस्ट न्यूज़, हरियाणा
share TWEET PIN IT SHARE share share
Related Posts
Leave a reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!