भव्य-चैतन्य की शादी: कुलदीप बिश्नोई गांव-गांव जाकर देंगे न्योता, हर घर में बाटेंगे पीले चावल

November 30, 2023 68 0 0


कैथल (रमन सैनी) पूर्व सीएम चौधरी भजनलाल के पोते व आदमपुर के विधायक भव्य बिश्नोई की शादी 26 दिसंबर को होगी। भव्य बिश्नोई और उनके छोटे भाई चैतन्य बिश्नोई की शादी के लिए आदमपुर व नलवा विधानसभा के क्षेत्र के हर घर में पीले चावल देकर न्योता देंगे। गांव-गांव जाकर न्योता देने के लिए कुलदीप बिश्नोई ने 50 गांवों में कार्यक्रम तय किए हैं। हिसार लोकसभा में बांटने के लिए शादी के तीन लाख कार्ड छपवाए गए हैं।

भव्य-चैतन्य की शादी: कुलदीप बिश्नोई खुद गांव-गांव जाकर देंगे न्योता, हर घर  में बाटेंगे पीले चावल - bhavya chaitanya s wedding-mobile

26 दिसंबर को होगी शादी 

पूर्व सांसद कुलदीप बिश्नोई के दोनों बेटों की शादी 26 दिसंबर को होगी। जिसके लिए आदमपुर में आशीर्वाद समारोह एवं प्रीति भोज कार्यक्रम भोज रखा गया है। आदमपुर मंडी के सभी शेड के नीचे भोजन की व्यवस्था रहेगी।

कुलदीप बिश्नोई बेटों की शादी के जरिए हिसार लोकसभा में अपनी दावेदारी को भी मजबूत करेंगे। घर-घर न्योता देकर कार्यकर्ताओं से जुड़ने का एक मौका होगा। पुराने कार्यकर्ताओं को एक साथ लाकर लोकसभा 2024 के लिए प्रयास करेंगे।


Tags: bhavya bishnoi weds chaitanya's wedding, Bhavya-Chaitanya's wedding: Kuldeep Bishnoi will invite from village to village, will distribute yellow rice in every house Categories: Aadampur, hansi, hisar, कैथल, ब्रेकिंग न्यूज, राजनीति, लेटेस्ट न्यूज़, हरियाणा
share TWEET PIN IT SHARE share share
Leave a reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!