कैथल, 2 जनवरी (रमन सैनी) नववर्ष के शुभ अवसर पर आज श्री साई रसोई सेवा समिति रजि. कैथल द्वारा पार्क रोड पर विशाल प्रसाद वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। समिति की प्रधान प्रिया ठकराल के नेतृत्व में यह आयोजन पूरे उत्साह और समर्पण के साथ सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में कड़ी, चावल और हलवे का प्रसाद श्रद्धालुओं और राहगीरों को वितरित किया गया, जिसे सभी ने बड़े प्रेम और श्रद्धा के साथ ग्रहण किया।
इस आयोजन में समिति की सक्रिय सदस्यों शालू, सपना और सेवकों ललित, अमित, हेमंत, राजेश, राम मेहर, शिवा, यश, योग्य, दीपक सलूजा, रिंकू गाबा, और दीपक का विशेष योगदान रहा। सभी ने प्रसाद वितरण में अपनी पूरी निष्ठा और लगन से सेवाएं दीं। समिति के सदस्यों ने मिलकर नववर्ष पर मानव सेवा और परोपकार का संदेश दिया।
प्रधान प्रिया ठकराल ने इस अवसर पर कहा, “नववर्ष हमारे लिए एक नई शुरुआत का प्रतीक है। श्री साई रसोई सेवा समिति हमेशा जरूरतमंदों और समाज के हर वर्ग की सेवा के लिए तत्पर रहती है। हम सभी का कर्तव्य है कि अपने जीवन में सेवा और समर्पण का भाव रखें।”
कार्यक्रम में आने वाले सभी श्रद्धालुओं ने समिति के इस प्रयास की भूरि-भूरि प्रशंसा की। समिति के सदस्यों ने यह सुनिश्चित किया कि प्रसाद सभी को सहजता और व्यवस्थित तरीके से प्राप्त हो।
समिति के अन्य सदस्यों ने बताया कि इस प्रकार के आयोजन का उद्देश्य केवल धार्मिकता का निर्वहन करना ही नहीं, बल्कि समाज में सहयोग, प्रेम और भाईचारे का संदेश फैलाना है। इस कार्यक्रम ने सभी को एकजुटता और सेवा की भावना से प्रेरित किया।
समिति ने सभी श्रद्धालुओं और समर्थकों का धन्यवाद किया, जिन्होंने इस आयोजन को सफल बनाने में अपना योगदान दिया। इस अवसर पर समिति ने आगामी समय में समाजहित में और भी सेवामूलक कार्य करने का संकल्प लिया।
Leave a Reply