अमेरिका से डिपोर्ट होकर आया बेलजम्पर आरोपी गिरफ्तार, वर्ष 2021 दौरान के लड़ाई झगड़ा मामले था भगोड़ा

February 17, 2025 2480 0 -1


कैथल, 17 फरवरी (रमन सैनी) : वर्ष 2021 दौरान गांव खेड़ी गुलाम अली में लड़ाई झगड़ा मामले में बेलजम्पर आरोपी खेड़ी गुलाम अली निवासी रोहित को थाना सीवन एसएचओ एसआई कुलदीप सिंह की अगुवाई में एचसी प्रदीप द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया।

फोटो : पुलिस गिरफ्त में आरोपी।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया की आरोपी रोहित पर 6 जून 2021 को अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर जमीनी विवाद में अन्य व्यक्तियों पर हमला करके चोटे मारने का आरोप है। जिस बारे थाना सीवन में मामला दर्ज है। उक्त मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया गया था परन्तु आरोपी न्यायालय से जमानत हासिल करके दोबारा न्यायालय में हाजिर नहीं हुआ। जिसे माननीय न्यायालय द्वारा 4 मई 2024 को पी. ओ. घोषित कर दिया था। रोहित अक्टूबर 2022 में इंग्लैंड गया था जो बाद में जनवरी 2025 में अमेरिका चला गया। जो अभी अमेरिका से डिपोर्ट हुआ है। आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जिसे माननीय न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।


Tags: arrested, Belljumper accused, was a fugitive during fighting cases during the year 2021, who was deported from America Categories: कैथल, क्राइम न्यूज, देश / विदेश, ब्रेकिंग न्यूज, लेटेस्ट न्यूज़, हरियाणा
share TWEET PIN IT SHARE share share
Related Posts
Leave a reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!