कैथल (रमन सैनी) नवीन जयहिंद आज फिर एक गरीब की मदद करने के निकले और सरकार व विभाग के खामियों की पोल-पट्टी खोली | वीडियो के माध्यम से गुहार लगाने पर नवीन जयहिंद बिजेंद्र देशवाल के पास सुनारिया चौक अमृत कॉलोनी रोहतक पहुंचे और फैमिली आईडी में ज्यादा इनकम और ज्यादा बिजली के बिल के कारण कटे हुए BPL कार्ड की समस्या को विजेंद्र ने जयहिंद के सामने रखा | विभाग ने भी फुर्ती दिखाते हुए सरकारी छुट्टी वाले दिन एडीसी ऑफिस से कर्मचारी नवीन जयहिंद के पहुंचने से पहले ही बिजेंदर देशवाल के घर पहुंचे व उसका बीपीएल राशनकार्ड बनवाया।
विजेंद्र देशवाल पिछले छः महीने से बीमार, उनका BPL राशनकार्ड भी काट दिया: नवीन जयहिंद
नवीन जयहिंद ने बताया कि विजेंद्र देशवाल पिछले छः महीने से बीमार है और उनका BPL राशनकार्ड भी काट दिया गया क्योकि उनका बिल हजारों में आया हुआ है| ऐसे में एक गरीब और लाचार आदमी क्या करें और कहाँ जाएँ | सरकार दफ्तरों के चक्कर काट-काट कर थक चुके है | ऐसे में विजेंद्र ने वीडियो के माध्यम से उनकी मदद करने की गुहार लगाई थी | नवीन जयहिंद बीते दिनों भी सफीदों के एक गावं में भी ऐसी ही समस्या को लेकर पहुंचे थे जहाँ एक गरीब परिवार की आय 10 लाख से अधिक दिखाई हुई है,विभाग ने पांच -सात साल के बच्चों की आमदनी भी 5-5 लाख रूपये परिवार पहचान पत्र में दिखाई हुई है |
हरियाणा में 70 लाख PPP बने है जबकि 60 लाख PPP में कोई न कोई समस्या: जयहिंद
जयहिंद ने कहा कि यह पहली या दूसरी बार नहीं जब कोई उनके पास कोई राशनकार्ड या पीपीपी की समस्या को लेकर आया है | हर रोज उनके पास सैकड़ों फ़ोन आ रहे है | पुरे हरियाणा में 70 लाख परिवार पहचान पत्र बने है जबकि 60 लाख पीपीपी में कोई न कोई समस्या है | इतने बड़े प्रोजेक्ट को सरकार ने बिना किसी तैयारी के जनता पर थोप दिया है | अब जब लागू कर दिया है तो समस्याओं के समाधान के लिए कोई पुख्ता तैयारी भी नहीं है | जयहिन्द ने कहा कि विक्रम सिंह जैसे लोग जो मेरे पास आ रहे है या फिर मुख्यमंत्री के जन संवादों में पहुँच रहा है उनकी समस्या का तो समाधान अधिकारी खुद कर देंगे लेकिन बाकि जनता का क्या | लोग सीएससी सेंटरों के चक्कर काट रहे , सरकारी दफ्तरों के 20 -30 किलोमीटर दूर जा कर चक्कर काट रहे है लेकीन कोई सुनने वाला नहीं है |
मुख्यमंत्री द्वारा जनसंवाद नहीं जनता का स्वाद लिया जा रहा:जयहिंद
जयहिंद ने मुख्यमंत्री के जनसंवाद पर भी सवाल खड़े करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री साहब का कैसा जनसंवाद जब कोई उनके सामने कोई जनता की समस्या लेकर जाना चाहता है तो उसे हथियारबंद अधिकारी नजर बंद कर दिया जाता है | ये जनसंवाद नहीं जनता का स्वाद लिया जा रहा है | अगर सीएम साहब को सच में जन संवाद करना है तो बताएं वे खुद ऐसी जनता को उनके सामने खड़ा करेंगे जिनके राशनकार्ड कार्ड कट चुके है और फॅमिली आईडी में गड़बड़ी है | लेकिन ढकोसले ने करें इसी जनता ने आपको चुना है |
Leave a Reply