कांग्रेस के मंच पर लगे बार डांसर के ठुमके, दीपेंद्र ने कहा; मुझे नहीं कोई जानकारी…

November 5, 2023 185 0 0


कैथल (रमन सैनी) राज्यसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा की आज जाटूसाना (रेवाड़ी) में एक जनसभा थी। इस जनसभा का आयोजन कांग्रेस नेता अनिल पाल्हवास द्वारा उनके जन्मदिन के अवसर पर आयोजित की गई थी।

पांचों राज्यों में निश्चित ही कांग्रेस की सरकार बनेगी: दीपेंद्र हुड्डा

राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि पांच राज्यों में होने वाले चुनाव में पांचों राज्यों में निश्चित ही कांग्रेस की सरकार बनेगी। उन्होंने कहा की सर्वे एजेंसियों की रिपोर्ट में भी कांग्रेस पार्टी सबसे आगे है। जिन राज्यों में आमने सामने की टक्कर भाजपा से दिखाई गई है, वहां भी लोगों को आश्चर्य ना हो तो कांग्रेस जीत का परचम लहराएगी। आम आदमी पार्टी को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि हरियाणा में आप का कोई जनाधार नहीं है। वैसे आप केंद्र में इंडिया गठबंधन के साथ है, लेकिन हरियाणा में कोई वजूद नहीं है।
भीड़ जुटाने के लिए बार बालाओं द्वारा लगवाएं गए ठुमके

राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा की जनसभा में आयोजकों द्वारा भीड़ जुटाने के लिए बार बालाओं द्वारा लगवाएं गए ठुमकों वाले सवाल पर सफ़ाई देते हुए उन्होंने कहा कि मेरी जानकारी में ऐसी कोई बात नहीं है, फिर भी मैं पता लगाकर इसका संज्ञान लूंगा।

जनसभा आयोजक और पूर्व मंत्री जगदीश यादव में हुई नौक झौक

जनसभा आयोजक अनिल पाल्हावस और अभी-अभी कांग्रेस का हाथ थामने वाले पूर्व मंत्री जगदीश यादव में भी कुछ इस तरह नौक झौक हुई। जगदीश यादव ने कहा राव इंद्रजीत तो मौसम वैज्ञानिक हैं। वह समय का रुख देखकर पाला बदल देते हैं। आयोजन अनिल पाल्हवास ने कहा पार्टी कार्यकर्ताओं और प्रशासन के अधिकारियों को देख लूंगा। जिन्होंने हमारे कार्यकर्ताओं को पिछले 3 दिनों से परेशान किया हुआ है। मेरे हाथों में आटन पड़ी हुई हैं उसी हिसाब से बात करूंगा।


Tags: Bar dancers danced on the Congress stage, deepender singh hooda congress, Deependra said; I don't have any information... Categories: ब्रेकिंग न्यूज, राजनीति, लेटेस्ट न्यूज़, हरियाणा
share TWEET PIN IT SHARE share share
Related Posts
Leave a reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!