कैथल (रमन सैनी) हांगझोऊ में चल रहे 19वें एशियन गेम्स में भारतीय दल ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। भारत ने अभी तक कुल 84 मेडल जीते हैं, जिसमें 21 गोल्ड मेडल शामिल हैं। एशियाड में देश को एक और गोल्ड की उम्मीद बजरंग पुनिया से थी, लेकिन पुनिया को सेमीफाइनल में हार का समाना करना पड़ा। हालांकि बजरंग अभी भी ब्रॉन्ज मेडल जीतने के हकदार हैं।
बजरंग की हार से सोशल मीडिया में छिड़ी बहस
पिछले एशियाई खेल के हीरो बजरंग पुनिया ने इस टूर्नामेंट में भाग लेने से पहले एक भी कॅम्पिटिशन में हिस्सा नहीं लिया था। अब उनकी हार से सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है। वहीं कई लोगों ने सोशल मीडिया पर पुनिया के हार पर सवाल उठाए हैं। बता दें कि बजरंग पुनिया को फ्री स्टाईल के 65 किलोग्राम के भार में विश्व चैंपियन ईरान के पहलवान अमजद खलीली रहमान ने 1- 8 के बड़े अंतर से हराया।
गौरतलब है कि बजरंग पुनिया हाल के दिनों में खत्म हुए डब्ल्यूएफआई (WFI) निवर्तमान चीफ बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ विरोध प्रदर्शन में शामिल पहलवानों में एक थे। उन्हें विरोध प्रदर्शन के बाद बिना ट्रायल के भारतीय दल में शामिल किया गया, लेकिन उन्हें इसके बाद आलोचनाएं भी झेलनी पड़ी थी।
Leave a Reply