सावधान! कहीं आप भी न हो जाएं क्रेडिट कार्ड लिमिट बढ़वाने के नाम पर ठगी का शिकार

July 17, 2024 269 0 0


कैथल पुलिस की एडवाइजरी:-

कैथल (रमन सैनी) साइबर ठग लोगों को क्रेडिट कार्ड लिमिट बढ़वाने के नाम पर लोगों को ठग रहे हैं। ये जालसाज लोगों को कार्ड की लिमिट बढ़वाने के नाम पर लोगों से क्रेडिट कार्ड के डिटेल हासिल कर लेते हैं और उनसे लाखों रुपये ठग लेते हैं। इस बारे एडवाइजरी जारी करते हुए एसपी उपासना ने कहा कि आजकल साइबर अपराध काफी बढ़ गया है, जो सतर्क रहकर ही इससे बचा जा सकता है।

एसपी ने कहा कि साइबर ठग लोगों को क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़वाने के लिए एसएमएस भेजते हैं। इसमें एक लिंक होता है। इस पर क्लिक करने पर आप वेबपेज पर चले जाएंगे। यहां लोगों से ईमेल, डेबिट-क्रेडिट कार्ड नंबर से संबंधित जानकारी देनी होती है। ऐसा करते ही ठगों को बैंक संबंधी जानकारी मिल जाती है और पूरा का पूरा खाता साफ हो जाता है। एक्सपर्ट्स के अनुसार ये लोग ओटीपी ईमेल हैक कर पता कर लेते हैं। ध्यान रखें कभी भी कोई बैंक अधिकारी या बैंक आप से एसएमएस और ई-मेल भेजकर आपसे आपके बैंक खाते की कोई जानकारी नहीं मांगता है। हमेशा ऐसे एसएमएस या ई-मेल से बचकर रहें। किसी को भी अपने क्रेडिट कार्ड की डिटेल न दें। ओटीपी (वन टाइम पासवर्ड) शेयर न करें। फ्रॉड होने पर इसकी रिपोर्ट तुरंत पुलिस को दें। बैंक को भी इसकी जानकारी दें। अलग-अलग जगहों पर अपने पासवर्ड अलग-अलग रखें। नियमित रूप से अपने पासवर्ड बदलें। इसके लिए स्पेशल कैरेक्टर, नंबर और अक्षर का इस्तेमाल करें। क्रेडिट कार्ड लिमिट बढाने जैसे लुभावने मैसेज आने पर इसकी जानकारी के लिए बैंक से संपर्क करें। उनसे इसे लेकर जानकारी लें। अपने बैंक स्टेटमेंट पर नजर रखें और बैंक के साथ किसी भी अपरिचित लेन-देन की जानकारी लें।


Tags: #HARYANA POLICE, Attention Lest you too become a victim of fraud in the name of increasing credit card limit., kaithal crime news 2024, kaithal sp upasana yadav Categories: कैथल, क्राइम न्यूज, ब्रेकिंग न्यूज, लेटेस्ट न्यूज़, हरियाणा
share TWEET PIN IT SHARE share share
Related Posts
Leave a reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!