‘अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव-2023’ में असम रहेगा मुख्य स्टेट पार्टनर, 18 दिन होंगे कार्यक्रम

September 19, 2023 170 0 2


कैथल (रमन सैनी) डिजिटल प्लेटफार्म से अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव का संदेश विश्व के कोने-कोने तक पहुंचेगा। इसके लिए कुरुक्षेत्र में प्रशासन और केडीबी की तरफ से एजेंसी को नियुक्त किया जाएगा। साथ ही कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के जनसंचार निदेशालय का भी सहयोग लिया जाएगा। खास बात यह रहेगी कि इस बार स्टेट पार्टनर के रूप में असम को चुना गया है। इससे असम की परंपरा और संस्कृति जानने को मिलेगी।

Haryana: Assam will be the main state partner in International Gita Mahotsav-2023
सोमवार को महोत्सव की तैयारियों के संबंध में नगराधीश हरप्रीत कौर ने बैठक की। उन्होंने कमेटी के सदस्यों से डिजिटल प्लेटफॉर्म (सोशल साइट्स) के माध्यम से महोत्सव के कार्यक्रमों को जन-जन तक पहुंचाने के बारे में फीडबैक ली। इस प्लेटफार्म का और बेहतर तरीके से प्रयोग करने तथा पिछले वर्ष की खामियों को दुरुस्त करने के बारे में भी विस्तार से चर्चा की गई।
मुख्य कार्यक्रम 17 से लेकर 24 दिसंबर तक चलेंगे
इस वर्ष 7 दिसंबर से 24 दिसंबर तक अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव के कार्यक्रम होंगे। इनमें मुख्य कार्यक्रम 17 से लेकर 24 दिसंबर तक चलेंगे। उन्होंने कहा कि प्रशासन का प्रयास रहेगा कि महोत्सव की गतिविधियों का एक-एक क्षण देश-विदेश के कोने-कोने तक पहुंचाया जाए ताकि पूरा देश और विश्व महोत्सव के साथ जुड़ सके।
Events & Festivals in India | A Ministry of Tourism Initiative
इसके अलावा प्रदेश के सभी 22 जिलों को भी डिजिटल प्लेटफार्म के साथ जोड़ा जाएगा। इन तमाम पहलुओं को लेकर जल्द ही एक योजना तैयार की जाएगी। इसको अमलीजामा पहनाने के लिए सरकारी एजेंसियों के अलावा एक निजी एजेंसी को जिम्मेवारी दी जाएगी। इसके साथ ही कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय जनसंचार निदेशालय के विद्यार्थी भी डिजिटल प्लेटफार्म के लिए अपना सहयोग देंगे।
International Gita Mahotsav to be held in Australia
प्रदेश में जिला स्तर पर स्कूली विद्यार्थियों के बीच विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड (केडीबी) की तरफ से शिक्षा विभाग के निदेशालय को एक पत्र भेजा जाएगा। निदेशालय के माध्यम से पूरे प्रदेश के स्कूलों में प्रतियोगिताओं का आयोजन करने बारे पूरी रूपरेखा भेजी जाएगी।
International Gita Mahotsav to be held in Australia from Apr 28-30
नगराधीश ने कहा कि जिला स्तर के अलावा ब्रह्मसरोवर पर महोत्सव के मुख्य कार्यक्रमों के दौरान तीन दिन विभिन्न आयोजन होंगे। स्कूली प्रतियोगिताओं में जिला स्तर पर अव्वल आने वाले विद्यार्थियों की राज्यस्तरीय प्रतियोगिता कराई जाएगी। इन प्रतियोगिताओं की रूपरेखा जल्द ही तैयार कर ली जाएगी। इस मौके पर केडीबी के सदस्य डाॅ. ऋषिपाल मथाना, मलकीत सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

गीता जयंती महोत्‍सव-2021 की हरियाणा सीएम करेंगे घोषणा, दो दिसंबर से होगा आगाज - Haryana CM Manohar Lal will announce Gita Jayanti Festival 2021 in Kurukshetra

अंतरराष्ट्रीय महोत्सव में इस बार खास

  •  पिछले साल 16 दिन के मुकाबले इस वर्ष पूरे 18 दिन तक चलेगा महोत्सव।
  •  छह दिन की बजाय आठ दिन के होंगे मुख्य कार्यक्रम।
  •  इस बार असम होगा मुख्य स्टेट पार्टनर। गत वर्ष मध्य प्रदेश रहा।
  •  सरकारी के अलावा निजी एजेंसी भी करेगी प्रचार-प्रचार।
  •  मुख्य कार्यक्रम के दौरान तीन दिन चलेंगी स्कूली प्रतियोगिताएं।

 


Tags: Assam will be the main state partner in 'International Gita Mahotsav-2023', IGM, international gita mahotsav, kurukshetra brahmsrover, kurukshetra university, programs will be held for 18 days Categories: कैथल, ब्रेकिंग न्यूज, लेटेस्ट न्यूज़, हरियाणा
share TWEET PIN IT SHARE share share
Related Posts
Leave a reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!