लिंक पर क्लिक करते ही क्रेडिट कार्ड से कटे 59 हजार 974 रुपये! क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने के नाम पर ठगी, 2 आरोपी काबू

March 7, 2025 569 0 0


कैथल (रमन सैनी) कैथल पुलिस द्वारा जहां पर आमजन को साइबर अपराधों से बचाव बारे जागरूक किया जा रहा है। वहीं पर एसपी राजेश कालिया के आदेशानुसार साइबर अपराधियों पर शिकंजा भी कसा जा रहा है। ऐसे ही क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने के नाम पर ठगी करने के मामले में थाना साइबर क्राइम पुलिस द्वारा 2 आरोपियों को काबू किया गया है।

फोटो : पुलिस गिरफ्त में ठगी के दोनो आरोपी

                    गांव हाबड़ी निवासी विचित्र सिंह की शिकायत अनुसार आठ जून 2024 को उसके पास अज्ञात व्यक्ति का कॉल आया। उस व्यक्ति ने कहा कि वह इंडसइंड बैंक से बोल रहा है और उसके क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने की बात कही। उसने हां कही तो आरोपी ने उसके पास एक लिंक भेज दिया। उसने उस पर क्लिक किया तो उसके क्रेडिट कार्ड से 59 हजार 974 रुपये कट गए। आरोपी ने बैंक कर्मचारी बनकर व उसके क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने के नाम पर धोखाधड़ी की है। जिस बारे थाना साइबर क्राइम में मामला दर्ज किया गया। मामले की जांच थाना साइबर क्राइम के एएसआई जसबीर सिंह की टीम द्वारा करते हुए आरोपी ज्वाला पुरी दिल्ली निवासी नरेश तथा जे जे कॉलोनी मदीपुर दिल्ली निवासी जितेन्द्र  को दिल्ली से काबू कर लिया गया। दोनों आरोपी शुक्रवार को अदालत में पेश किए गए, जहां से दोनों आरोपियों का व्यापक पूछताछ के लिए 2 दिन पुलिस रिमांड हासिल किया गया है।


Tags: 2 accused arrested, 974 was deducted from your credit card! Fraud in the name of increasing credit card limit, As soon as you clicked on the link, Rs 59 Categories: कैथल, क्राइम न्यूज, ब्रेकिंग न्यूज, लेटेस्ट न्यूज़, हरियाणा
share TWEET PIN IT SHARE share share
Related Posts
Leave a reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!