कैथल, 27 जुलाई (रमन सैनी) विंग कमांडर एसवीजी रेड्डी ने बताया कि पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, चंडीगढ़, जम्मू-कश्मीर तथा लद्दाख के योग्य युवाओं की भारतीय वायु सेना में अग्निपथ योजना के तहत् अग्निवीर के रूप में भर्ती प्रफ्यि आयोजित की जा रही है, जिसके लिए इन राज्यों के अविवाहित पुरुष एवं महिला उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। पात्र युवा व युवतियां 8 जुलाई 2024 से 28 जुलाई 2024 तक ऑनलाईन आवेदन कर सकते हैं।
उन्होंने बताया कि ऐसे युवा जिनका जन्म 3 जुलाई 2004 से 3 जनवरी 2008 के मध्य हुआ है, आवेदन करने के लिये पात्र हैं। आवेदक पुरुष एवं महिला अविवाहित होना चाहिए। शैक्षणिक योग्यता संबंधी जानकारी विज्ञापन या भारतीय वायु सेना भर्ती वेबसाइट agnipathvayu.cdac.in प्राप्त की जा सकती है। उन्होंने बताया कि पंजीकरण और परीक्षा शुल्क 550 रुपए प्लस जीएसटी निर्धारित किया गया है। ऑनलाइन परीक्षा का आयोजन 18 अक्तूबर, 2024 से शुरू हो जाएगी।
Leave a Reply