कैथल, 21 मार्च। दुपहिया वाहन चोरों पर शिकंजा कसते हुए एसपी राजेश कालिया के आदेशानुसार एक बाइक चोरी करने के मामले की जांच एंटी व्हीकल स्टाफ प्रभारी एसआई प्रदीप कुमार की अगुवाई में एएसआई जयभगवान की टीम द्वारा आरोपी गांव बालु निवासी अनिल कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गांव रोहेडियां निवासी सतपाल सिंह की शिकायत अनुसार 3 जून 2021 को पुरानी अनाज मंडी में खड़ी उसकी बाइक को अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया। जिस बारे थाना शहर में मामला दर्ज कर लिया गया। चोरीशुदा बाइक पहले ही बरामद की जा चुकी हैं। आरोपी शुक्रवार को अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
Leave a Reply