कैथल, 6 दिसंबर (रमन सैनी) सिविल सर्जन रेणु चावला ने कहा कि आगामी 8 से 10 दिसंबर तक राष्ट्रव्यापी पल्स पोलियो अभियान चलाया जाएगा, जिसके तहत जिले के करीब 1 लाख पांच हजार 609 बच्चों को पोलियोरोधी की खुराक पिलाई जाएगी। इस अभियान के तहत 615 बूथ बनाए गए हैं। इसके अलावा जिले में 47 मोबाईल टीमें और 36 ट्रांजिट टीमें बनाई गई हैं। ट्रांजिट टीमें बस स्टैंड तथा रेलवे स्टेशन पोलिया रोधी दवा पिलाएंगी। इस कार्य में 112 सुपरवाईजर भी अपनी भूमिका निभायेंगे।
सिविल सर्जन रेणु चावला ने दो बूंद हर बार, पोलियो पर जीत रहे बरकरार स्लोगन हवाला देते हुए कहा कि जिले के नागरिकों से भी अपील की कि वे 0 से 5 वर्ष के बच्चों को नजदीकी पोलियो बूथ पर जाकर पोलियो की खुराक अवश्य पिलाये व इस जनहित के कार्य को सफल बनाये। उन्होंने बताया कि आगामी 8 दिसंबर को बूथ स्तर और 9 एवं 10 दिसंबर को घर-घर जाकर जीरो से पांच वर्ष के बच्चों को पोलियो रोधी दवा पिलाई जाएगी।
उप सिविल सर्जन डा. नवराज सिंह ने कहा कि इस कार्यक्रम का मुख्य केन्द्र बिन्दू ईंट भट्ठे व सलम एरिया विशेष रूप से फोकस किया जाएगा, ताकि एक भी बच्चा पोलियो रोधी खुराक को पीने से वंचित न रहे।
Leave a Reply