Crime

कैथल में एक और पुलिसवाला गिरफ्तार! रिश्वत मांगने और महिला वकील के साथ की थी छेड़छाड़…

April 10, 2025 505 0 1


कैथल (रमन सैनी) एंटी करप्शन ब्यूरो अंबाला ने बीती रात एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए कैथल पुलिस में तैनात सब इंस्पेक्टर मनवीर सिंह को रिश्वत मांगने और महिला वकील के साथ छेड़छाड़ करने के आरोप में गिरफ्तार किया। आरोपी मनवीर सिंह वर्तमान में इकोनॉमिक सेल में नियुक्त था।

1 लाख रुपये की मांगी थी रिश्वत

यह मामला राजौंद थाने से जुड़ा है, जहां राजौंद के एक व्यक्ति द्वारा शिकायतकर्ता पिता के खिलाफ प्लॉट बेचने को लेकर धोखाधड़ी मामला दर्ज करवाया था, जिसकी जांच इकनॉमिक सेल में तैनात आरोपी सब इंस्पेक्टर मनवीर सिंह कर रहा था। इस केस में सब इंस्पेक्टर मनवीर सिंह ने शिकायतकर्ता का नाम केस से हटाने के बदले एक लाख रुपये की रिश्वत मांगी थी। शिकायतकर्ता की विधवा बेटी, जो पेशे से वकील है, ने जब रिश्वत देने से इंकार किया, तो आरोपी ने उसकी छोटी बहन को भी केस में फंसाने की धमकी दी। साथ ही आरोपी ने महिला वकील से अभद्रता और अश्लील हरकतें भी कीं।

काफी मशक्कत के बाद आरोपी को किया गिफतार

महिला वकील ने इस मामले की शिकायत एंटी करप्शन ब्यूरो के पुराने सहयोगी रविंद्र जंगी के माध्यम से विजिलेंस टीम से की। शिकायत के आधार पर एक रेडिंग पार्टी तैयार की गई। योजना के अनुसार, आरोपी को पैसे देने के बहाने नागरिक अस्पताल के पास बुलाया गया। महिला की सतर्कता के चलते मुलाकात अस्पताल की कैंटीन के पास तय हुई। हालांकि आरोपी गाड़ी से नहीं उतरा और वकील को गाड़ी के पास बुलाकर न केवल छेड़खानी की, बल्कि उसे होटल चलने का दबाव भी बनाया। जब महिला ने इशारों में विजिलेंस टीम से मदद मांगी, तो मनवीर को खतरे की आहट लगी और वह गाड़ी भगाकर फरार हो गया। थोड़ी देर तक इधर-उधर घूमने के बाद वह अपने घर पहुंचा। लेकिन पहले से सतर्क विजिलेंस टीम ने उसके घर को घेर लिया। जैसे ही मनवीर को इसका पता चला, उसने घर की लाइटें बंद कर दीं और पड़ोसियों की छतों से भागने की कोशिश की। इस दौरान घरवालों ने भी विजिलेंस टीम को रोकने की कोशिश की, जिससे कुछ अधिकारियों के कपड़े फट गए और उन्हें हल्की चोटें भी आईं।

एसीबी ने काफी मशक्कत के बाद सब इंस्पेक्टर मनवीर सिंह को एक टेम्पो के नीचे छिपा हुआ गिरफ्तार कर लिया गया। विजिलेंस इंस्पेक्टर संदीप अत्री की अगुवाई में की गई इस कार्रवाई ने विभाग के भीतर भ्रष्टाचार और महिला सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

गौरतलब है कि पिछले सप्ताह भी गुहला थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर रामपाल को 30 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया था। लगातार हो रही इन गिरफ्तारियों से हरियाणा पुलिस विभाग पर एक बार फिर सवाल उठ रहे हैं। वहीं विजिलेंस इंस्पेक्टर संदीप अत्री ने बताया कि आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार और छेड़छाड़ से संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई जारी है।


Tags: Another policeman arrested in Kaithal! He was accused of demanding bribe and molesting a female lawyer... Categories: कैथल, क्राइम न्यूज, ब्रेकिंग न्यूज, लेटेस्ट न्यूज़, हरियाणा
share TWEET PIN IT SHARE share share
Leave a reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!