लवमैरिज से नाराज लड़की के परिजनों ने लड़के पर चलाई गोली, लड़की का अपहरण करके ले गए

February 15, 2025 3381 0 0


-आधी रात को दरवाजे तोड़कर नवविवाहिता के ससुराल में घुसे थे आरोपी
-पुलिस की 10 टीमें लड़की व आरोपियों की तलाश में जुटी, लड़की की जान को खतरा
गुहला (कैथल) 15 फ़रवरी (रमन सैनी) – 2 महीने पहले लवमैरिज करने वाली लड़की के परिजनों ने आधी रात को हथियारों से लैस दर्जनों लोगों ने लड़की के ससुराल में हमला कर दिया। लड़के की हत्या करने की आशंका से उस पर पिस्तौल से फायर किए, लेकिन वह बाल-बाल बच गया। आरोपी परिवार के कई सदस्यों को चोटिल करने के बाद लड़की को अपने साथ जबरदस्ती अपहरण करके ले गए।

हमले में घायल युवक…

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। नवविवाहिता के ससुर ने मामले की शिकायत गुहला थाने में दी और उसने अपनी पुत्रवधु की जान को खतरा बताते हुए आरोपियों के​ खिलाफ की मांग की है। बताया जा रहा है कि आरपियों की तलाश में दोनों सी.आई.ए. की टीमों सहित कुल 10 पुलिस की टीमें आरोपियों की तलाश में लगी हुई है।​

गेट पर ह​थियार के निशान…

शिकायत में गांव दुसेरपुर निवासी भाना राम ने बताया कि उसके बड़े बेटे देशपाल ने अपनी मर्जी से 2 दिसंबर 2024 को गांव लालपुर निवासी सरबजीत कौर से लवमैरिज की थी। इस शादी से लड़की के परिजन सहमत नहीं थे।जिस कारण वे हमसे रंजिश रखते थे। इसी रंजिश के कारण 15 फरवरी की रात्रि 1 बजे जब हमारा पूरा परिवार सोया हुआ था, सरबजीत कौर के परिजन 4-5 गाड़ी व 3-4 मोटरसाकिलों पर आए और उन्होंने लाठी, डंडों, गंडासी, तलवार व असला के साथ मेरे घर की दीवार कूदकर हमारे ऊपर हमला कर दिया।

हमलावरों द्वारा घर में की गई तोड़फोड़…

इस हमले में उसके छोटे बेटे सोमनाथ के सिर में तलवार लगी है। बेटे देशपाल की बाजू पर गंडासी पर मारी गई और उसकी पत्नी तोषी को भी लाठी-डंडों से हमलाकर घायल कर दिया। मेरठ निवासी सुखा ने उसके बेटे देशपाल को जान से मारने की नियत से गोली चलाई, लेकिन उसका बेटा बाल-बाल बच गया।

घर में चलाई गई गोली के निशान…

आरोपी उसकी पुत्रवधु सरबजीत कौर का जबरन अपहरण करके ले गए। आरोपियों से उसकी पुत्रवधु की जान को खतरा बना हुआ है।
बताया जा रहा है कि गुहला थाने में हमलावरों पर वि​भिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। दोनों सी.आई.ए. टीमों सहित 8-10 टीमों आरोपियों की तलाश में लगी हुई है।


Tags: Angered by love marriage, the girl's family shot the boy and kidnapped the girl. Categories: कैथल, क्राइम न्यूज, ब्रेकिंग न्यूज, लेटेस्ट न्यूज़, वीडियो, हरियाणा
share TWEET PIN IT SHARE share share
Leave a reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!