कैथल, 04 सितंबर ( ) विधायक ईश्वर सिंह ने कहा कि आमजन के जीवन से जुड़े हुए विकास कार्यों को निरंतर प्राथमिकता से पूरा किया जा रहा है, जिसका लाभ प्रत्येक वर्ग को मिल रहा है। विकास कार्यों के साथ-साथ हलके की अधिकत्तर सड़कों का निर्माण हो चुका है बाकी सड़कों पर कार्य जारी है। इसी कड़ी में दो नई सड़कों के निर्माण कार्य के लिए 1 करोड़ 14 लाख रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की है। विधायक ने बताया कि गांव दुसेरपुर से हेमु माजरा तक लगभग 2 किलोमीटर लंबी सड़क के लिए 27 लाख 66 हजार रुपये की प्रशासनिक अनुमति प्रदान की है तथा गांव सलेमपुर से खरौदी तक लगभग साढ़े तीन किलोमीटर लंबी सड़क के लिए 86 लाख 81 हजार रुपये प्रशासनिक स्वीकृत मिली है। इन विकास कार्यों के लिए जल्द ही टेंडर प्रक्रिया शुरू होगी और प्रक्रिया होते ही इनका निर्माण कार्य चालू किया जाएगा।उन्होंने कहा कि समूचे क्षेत्र के लिए करोड़ों रुपये की परियोजनाएं मंजूर करवाई गई हैं, जिनमें बाईपास, बस स्टैंड, लघु सचिवालय जैसी अन्य महत्वपूर्ण परियोजनाओं शामिल है। इन परियोजनाओं को जल्द पूरा किया जाएगा। आने वाले समय में सभी कार्या के पूरा होने पर इस क्षेत्र की तस्वीर बदल जाएगी। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा विकास कार्यों के लिए धन की कोई भी कमी नहीं है। जो भी ग्रामीणों द्वारा सामूहिक मांगे रखी जाती है, उन्हें प्राथमिकता से पूरा किया जा रहा है।
Leave a Reply