अमित शाह आज तो योगी कल आएंगे रोहतक, 1200 पुलिसकर्मी तैनात, मठ के आगे से वनवे रहेगा दिल्ली रोड

October 11, 2023 212 0 0


कैथल (रमन सैनी) केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह बुधवार को रोहतक आएंगे। पहले अस्थल बोहर स्थित बाबा मस्तनाथ मठ जाएंगे, इसके बाद गौकर्ण के पास दिव्य ज्योति अंध विद्यालय का लोकार्पण करेंगे। गृहमंत्री तीनस्तरीय सुरक्षा घेरे में रहेंगे। इसके चलते करीब 1200 पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। इसके लिए दो कंपनी बाहर से मंगवाई गई हैं। साथ ही सोनीपत से डीसीपी गौरव राजपूत व गुरुग्राम से मयंक गुप्ता के अलावा 12 डीएसपी भी तैनात रहेंगे। इसमें छह डीएसपी रोहतक से हैं।

अस्थल बोहर के मस्तनाथ मठ में आठमान भंडारा व शंखढाल, मूर्ति प्राण-प्रतिष्ठा एवं देशमेला कार्यक्रम आयोजित होगा। बुधवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आएंगे, जबकि गुरुवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत, केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव, बाबा रामदेव, जूना अखाड़े के पीठाधीश्वर आचार्य अवधेशानंद सहित अन्य प्रबुद्ध लोग आएंगे।
SP रोहतक ने अधिकारियों संग की बैठक, लगाई ड्यूटी

एसपी हिमांशु गर्ग ने दयानंद मठ में गृहमंत्री अमित शाह के आगमन को लेकर कार्यालय में पुलिस अधिकारियों की मीटिंग ली, जिसमें डीसीपी सोनीपत गौरव राजपूरोहित, डीसीपी पूर्व गुरुग्राम डॉ मंयक गुप्ता, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रोहतक मेधा भूषण, सहायक पुलिस अधीक्षक समालखा मंयक मिश्रा, सहायक पुलिस अधीक्षक भिवानी लोगेश, उप पुलिस अधीक्षक डॉ रविन्द्र, उप पुलिस अधीक्षक विवेक कुंडु, उप पुलिस अधीक्षक सांपला राकेश, उप पुलिस अधीक्षक महम संदीप, उप पुलिस अधीक्षक विरेन्द्र, उप पुलिस अधीक्षक झज्जर शमशेर सिंह, उप पुलिस अधीक्षक दादरी सुभाष चन्द्र, उप पुलिस अधीक्षक सुनारियां हरदीप सिंह, उप पुलिस अधीक्षक पीटीसी सुनारियां विकास कृष्णन व अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद रहे। सभी अधिकारियों की ड्यूटी तय की गई।

दो दिन वनवे रहेगा मठ के आगे सड़क मार्ग, आईएमटी से गुजारेंगे वाहन
पुलिस ने बुधवार व गुरुवार को मस्तनाथ मठ के आगे रोहतक-दिल्ली सड़क मार्ग को वनवे किया है। रोहतक से दिल्ली जाने वाले वाहन राजीव गांधी चौक से होटल प्रबंधन स्थान के पास से बोहर की तरफ गुजारे जाएंगे। वहां नांदल भवन से दाईं तरफ आईएमटी होते हुए खेड़ी साध के पास चौक पर निकलेंगे। जबकि दिल्ली की तरफ से आने वाले पहले की तरह मठ के आगे से गुजरेंगे। यह व्यवस्था दोनों दिन सुबह नौ से शाम बजे तक रहेगी।

गौकर्ण के पास दिव्य ज्योति अंध विद्यालय का भी करेंगे गृहमंत्री अमित शाह लोकार्पण

मेयर मनमोहन गोयल ने बताया कि श्रीकिशनदास फाउंडेशन ट्रस्ट की ओर से गौकर्ण के पास दिव्य ज्योति अंध विद्यालय का निर्माण कराया गया है। बुधवार को लोकापर्ण समारोह होगा, इसमें मुख्यअतिथि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह होंगे।


Tags: #HARYANA POLICE, 1200 policemen deployed, amit shah home minister bharat in haryana, Amit Shah today, Delhi road will remain one way from the Math., yogi aadityanath cm UP in haryana, Yogi will come to Rohtak tomorrow Categories: rohtak, ब्रेकिंग न्यूज, राजनीति, लेटेस्ट न्यूज़, हरियाणा
share TWEET PIN IT SHARE share share
Related Posts
Leave a reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!