हिसार एयरपोर्ट से अप्रैल में शुरू होगी कई शहरों के लिए हवाई यात्रा, 70 सीटर विमान भरेगा उड़ान

January 9, 2024 390 0 1


कैथल (रमन सैनी) उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने बताया कि हिसार एयरपोर्ट से इसी साल अप्रैल में देश के विभिन्न खास शहरों के लिए हवाई सेवाएं शुरू कर दी जाएंगी। इस संबंध में आज एलिनेस-एयर कंपनी के अधिकारियों के साथ विस्तार से बातचीत हुई है। जल्द ही इस कंपनी के साथ एमओयू किया जाएगा।

इन शहरों के लिए फ्लाइटें भरेंगी उड़ान

डिप्टी सीएम ने सोमवार को चंडीगढ़ में सिविल एविएशन एवं एलिनेस-एयर कंपनी के अधिकारियों की सयुंक्त बैठक की अध्यक्षता की। उन्होंने बताया कि प्रदेश में यह एयर कनेक्टिविटी ” स्टेट वीजीएफ के कांसेप्ट पर होगी ताकि यात्रियों को ज्यादा किराया न देना पड़े। उन्होंने बताया कि फ़िलहाल हिसार एयरपोर्ट से चंडीगढ़, दिल्ली, जम्मू, अहमदाबाद, जयपुर और कुल्लू के रूट पर 70 सीटर हवाई जहाजों को चलाने का विचार है।

प्रदेश में राजस्व का बहुत बड़ा स्रोत बनेगा हिसार एयरपोर्ट: चौटाला

ऐयर पोर्ट शुरू होने के 90 दिन बाद रूट्स की पुनः समीक्षा की जाएगी और यात्रियों की डिमांड के अनुसार लखनऊ, वाराणसी, अम्बाला समेत अन्य शहरों के लिए भी हिसार से हवाई जहाज़ चलाया जाएगा। डिप्टी सीएम ने बताया कि हिसार से एयर कनेक्टिविटी होने के बाद वहां पर डिफेन्स एवं अन्य उद्योग धंधे बढ़ जाएंगे जो कि प्रदेश में राजस्व का बहुत बड़ा स्रोत बन जाएगा।


Tags: 70 seater aircraft will fly, Air travel to many cities will start from Hisar Airport in April, Deputy Chief Minister Dushyant Chautala, hisar airport, Hisar Airport will open in April Categories: ambala, chandigarh, hisar, कैथल, ब्रेकिंग न्यूज, लेटेस्ट न्यूज़, हरियाणा
share TWEET PIN IT SHARE share share
Related Posts
Leave a reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!