अग्रवाल समाज का विशाल राज्य स्तरीय वैवाहिक परिचय सम्मेलन 23 मार्च को करनाल में : राजकुमार गोयल

March 6, 2025 192 0 0


150 से ज्यादा स्थानों पर बनाए गए हैं पंजीकरण केन्द्र
रमन सैनी, रिपोर्ट
कैथल : अखिल भारतीय अग्रवाल समाज हरियाणा के अध्यक्ष एवं अग्रवाल समाज के वरिष्ठ नेता डा. राजकुमार गोयल ने बताया है कि आगामी 23 मार्च को अग्रसेन भवन, सेक्टर 8, करनाल में एक विशाल राज्यस्तरीय वैवाहिक परिचय सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। इस परिचय सम्मेलन को लेकर हरियाणा के विभिन्न जिलों में 150 से ज्यादा स्थानों पर पंजीकरण केन्द्र बनाए गए है। परिचय सम्मेलन में सैकड़ों की तादाद में विवाह योग्य प्रत्याशी भाग लेंगे और अपने जीवन साथी का चयन करेगे।
गोयल ने कहा कि आज हमारे समाज में न जाने ऐसी कितनी बहनें है जिनकी शादी की उम्र पार हो रही है लेकिन उनके हाथों में अभी तक मेहंदी नहीं लगी है। ऐसी बहनों के रिश्ते समय पर हो जाने चाहिए थे लेकिन समय पर सही रिश्ते नही मिल पाने के कारण ऐसा संभव नहीं हो पा रहा है। यही स्थिति हमारे भाइयों के साथ भी है जिनकी उम्र 30-30 35-35 साल से ज्यादा होती जा रही है लेकिन उनके रिश्ते भी समय पर नहीं हो पा रहे। ऐसे हालात में वैवाहिक परिचय सम्मेलन समाज की जरूरत बन गया है। इस प्रकार के परिचय सम्मेलनों से जहां मनपसंद रिश्ते मिलने में आसानी हो जाती है वही बार बार रिश्ता देखने के झंझट से भी बचा जा सकता है। इसके अलावा जिन घरों में शादी के कुछ साल बाद पति या पत्नी की आकस्मिक मौत हो जाती है या फिर अवांछित कारणों से तलाक की घटना घट जाती है ऐसे में दोबारा विवाह के मामलों में भी परिचय सम्मेलन सार्थक साबित हो रहे हैं। इन सभी आवश्यकताओं के मद्देनजर करनाल में यह विशाल परिचय सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है।

गोयल ने कहा कि परिचय सम्मेलन न केवल रिश्तों के लिए एक उपयुक्त मंच है बल्कि समाज में कई सकारात्मक प्रभाव भी लाता है। इस प्रकार के परिचय सम्मेलनों में विवाह योग्य प्रत्याशी बिना किसी आर्थिक दबाव के संवाद स्थापित करते हैं तो ऐसे में दहेज प्रथा जैसी सामाजिक बुराइयों को रोकने में सहायता मिलती है। इसके साथ साथ परिचय सम्मेलनों से समाज में एकता और भाईचारा तो स्थापित होता ही है वहीं दो परिवारों का प्रत्यक्ष मिलन भी होता है। यह एक धर्म का कार्य है और हम सबको धर्म के इस कार्य में बढ चढ कर भाग लेना चाहिए।


Tags: Agarwal Samaj's huge state level matrimonial introduction conference on March 23 in Karnal: Rajkumar Goyal Categories: कैथल, क्राइम न्यूज, देश / विदेश, ब्रेकिंग न्यूज, राजनीति, लेटेस्ट न्यूज़, हरियाणा
share TWEET PIN IT SHARE share share
Leave a reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!