नंबरदार विरासत के इंतकाल ओर जमीन की रजिस्ट्री पुरी तहकीकात करने के बाद करें

February 10, 2025 1391 0 0


Kaithal : नंबरदार एसोसिएशन हरियाणा तहसील कैथल की मिटिंग तहसील पार्क कैथल में सतबीर सिंह नंबरदार मुंदडी प्रधान तहसील कैथल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।

After the death of Nambardar inheritance and land registration, do it after thorough investigation.प्रधान सतबीर सिंह ने बताया कि नंबरदार जनता ओर सरकार के बीच की मजबुत कड़ी है जो सरकार द्वारा चलाई गई योजनाओं को आम जनता तक पहुंचाने, समझाने का कार्य करते है। प्रदेश उपाध्यक्ष संजीव छौत व प्रधान सतबीर सिंह ने सभी नंबरदारों से निवेदन किया कि सभी नंबरदार विरासत के इंतकाल ओर जमीन की रजिस्ट्री पुरी तहकीकात करने के बाद करें। विरासत के इंतकालों को एक दो दिन बाद ही दर्ज कराये पहले वारसान की अच्छी तरह से तसल्ली करें जिससे कोई भी इंतकाल गलत दर्ज ना हो। संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिए विचार रखे गए।
इस अवसर पर श्री मनोज कुमार फ्रांस वाला, श्री राकेश कुमार क्योडक, श्री नरेश कुमार कसान, श्री धर्मपाल धीमान नैना, श्री रघुवीर सिंह डयोढखेडी, श्री रोहतास पाड़ला, श्री ईश्वर सिंह खेडी शेरू, श्री खेम चंद गुहणा, श्री दिवान सिंह गुहणा, श्री शमशेर सिंह कुलतारन, श्री यशपाल (सरबरा) गुहणा, श्री जिले सिंह खेडी शेरू, श्री रोहतास ढुल खेडी शेरू, श्री कमरूद्दीन सांघन, श्री सुरेश कुमार कैथल,मोहन लाल कैथल व अन्य नंबरदार साहिबान उपस्थित रहे।


Categories: bhiwani, chandigarh, dhand, guhla cheeka, Gurugram, keorak, Khanpur, Kurukshetra, nuh, किसान, कैथल, ब्रेकिंग न्यूज, शिक्षा, हरियाणा
share TWEET PIN IT SHARE share share
Leave a reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!