कैथल (रमन सैनी) अयोध्या के बाद कैथलवासी अब प्रयागराज में कुंभ मेले में भंडारे का आयोजन करेंगे। श्री गुरुगोरखनाथ अयोध्या-प्रयागराज भंडारा ट्रस्ट ने यह फैसला लिया है। ट्रस्ट सदस्यों ने कहा कि उन्हें वीआईपी घाट के निकट भंडारा आयोजन के लिए जगह मिल सकती है। इसके लिए मेला प्रबंधन से बातचीत चल रही है। इस संबंध में हुई बैठक में भंडारा आयोजन समिति की अगुवाई कर रहे रामजी सैनी सहित कस्तूरी लाल शर्मा, सुरेश किच्छानिया, पवन नई अनाज मंडी, राजेश कुमार, शिवचरण, लीला राम सैनी, सुभाष धवन, रघुबीर शर्मा, कृष्ण नायक, डा. रामेश्वर मानस, समाज सेवी बहादुर सैनी, ओमप्रकाश रादौर सहित अन्य ने बताया कि अयोध्या में करीब एक माह तक भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें कैथल सहित पूरे प्रदेश में लोगों ने सहयोग दिया था। भंडारे में प्रसाद की गुणवता से अयोध्या में कैथल के भंडारे को खूब सराहना मिली थी। अब हर 12 साल में अयोध्या में आयोजित होने वाले कुंभ मेले में भी आयोजन समिति द्वारा एक माह तक भंडारे का आयोजन किया जाएगा। यह भंडारा शाही स्नान से पहले 11 जनवरी से पांच फरवरी तक आयोजित किया जाएगा। इसके लिए मेला प्रबंधन के साथ बातचीत चल रही है। उन्होंने कैथल शहर सहित पूरे प्रदेश के दानी सज्जनों से अपील करते हुए कहा कि देश भर से करोड़ों की संख्या में पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की सेवा के लिए इस कार्य में बढ़चढ़ कर सहयोग करें। उन्होंने कहा कि लोग इस आयोजन में खूब सहयोग कर रहे हैं। लोगों से अपील है कि इस भंडारे में भागीदारी के लिए अधिक से अधिक सहयोग करें।
Leave a Reply