आदित्य सुरजेवाला ने पेपर लीक, अध्यापकों के खाली पड़े पद को लेकर भाजपा सरकार पर दागे तीखे सवाल

March 11, 2025 200 0 0


विधायक आदित्य सुरजेवाला ने विधानसभा सत्र में उठाई आवाज

रमन सैनी रिपोर्ट

कैथल, 11 मार्च। कैथल से कांग्रेस विधायक आदित्य सुरजेवाला ने हरियाणा विधानसभा के सत्र में आज पेपर लीक, अध्यापकों के खाली पड़े पद को लेकर भाजपा सरकार पर तीखे सवाल दागे। आदित्य सुरजेवाला ने अपने अभिभाषण में बोलते हुए कहा कि आज युवाओं को भाजपा सरकार ने बेरोजगारी के गड्ढे में धकेल दिया है। बेरोजगारी वश परेशान युवा अपनी पुश्तैनी जमीन बेचकर विदेशों में रोजगार के लिए जाने को मजबूर है।

पिछले 15 दिनों में हरियाणा प्रदेश के स्कूलों, कॉलेजों में हुए पेपर लीक ने युवाओं के भविष्य पर हमला बोला है, उनके अधिकारों व सपनों को चकनाचूर किया है। 10वीं का गणित का पेपर लीक हुआ, 12वीं का अंग्रेजी का पेपर लीक हुआ। साल 2019-20 से हर पेपर लीक हो रहा है। रोहतक के मेडिकल कॉलेज में पिछले 10 सालों से भाजपा सरकार की नाक के नीचे नकली डॉक्टर बनाने का एक गैंग खुलेआम काम कर रहा है। हरियाणा प्रदेश पेपर लीक का सबसे बड़ा उद्योग बन चुका है। HPSC ऑफिस में अटैची कांड से रूह कांप उठती हैं। डेंटल सर्जन परीक्षा में करोड़ों रुपए HPSC ऑफिस में मिले।

पंचायत सेक्रेटरी का पेपर, असिस्टेंट लाइनमैन का पेपर, 2019 में क्लर्क भर्ती का पेपर, 2020 में नायब तहसीलदार का पेपर, पुलिस कांस्टेबल का पेपर, जज एचसीएस ज्यूडिशियल का पेपर, एक्साईज इंस्पेक्टर का पेपर, असिस्टेंट प्रोफेसर कॉलेज कॉडर का पेपर, HTET का पेपर, CTET का पेपर, 2024 में नीट का पेपर, ऑल इंडिया प्री मेडिकल का पेपर लीक हुआ इतना ही नहीं हरियाणा से बाहर के पेपर भी हरियाणा में ही लीक हुए और बेचे गए। केंद्रीय विद्यालय संगठन का पेपर लीक हुआ, जम्मू कश्मीर का सब इंस्पेक्टर का पेपर हरियाणा में लीक हुआ और बेचा गया। दिल्ली केंद्रीय विद्यालय का पेपर हरियाणा में लीक हुआ और बेचा गया। इलाहाबाद हाईकोर्ट का सिस्टम रेवेन्यू ऑफिसर का पेपर हरियाणा में लीक और बेचा गया। पेपर लीक होना हरियाणा प्रदेश की नंबर एक इंडस्ट्री बन चुका है।

आदित्य सुरजेवाला ने कहा कि हरियाणा प्रदेश में पढ़ाई की भी यही स्थिति बनी हुई है। महात्मा गांधी, जवाहरलाल नेहरु और बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर कहते थे कि पढ़ेंगे तो ही आगे बढ़ेंगे लेकिन आज पढ़ाई की भी इतनी भयानक स्थिति हो चुकी है। सरकारी व एडेड कॉलेज में लैक्चरार प्रोफेसर के 7,986 पद मंजूर हैं लेकिन उसमें 4,465 पद खाली पड़े हुए हैं यानि 56% पद खाली हैं। तो कैसे पढेंगे बच्चे और कैसे आगे बढ़ेंगे?

केंद्र सरकार की नीति आयोग रिपोर्ट के अनुसार हरियाणा प्रदेश क्वालिटी ऑफ एजुकेशन, डेंसिटी ऑफ एजुकेशन , ग्रोथ एनवायरमेंट रेशो और हायर एजुकेशन में हर तरीके से पिछड़ा हुआ है। पब्लिक यूनिवर्सिटी की रैंकिंग में हरियाणा प्रदेश का कहीं नाम ही नहीं। देश की 100 पब्लिक यूनिवर्सिटी में हरियाणा की एक भी पब्लिक यूनिवर्सिटी का नाम ही नहीं। क्या हरियाणा के युवाओं के साथ ये विश्वासघात नहीं है?

आदित्य ने कहा कि हरियाणा के 487 प्राईमरी स्कूलों में एक भी अध्यापक नहीं है। जब स्कूलों में एक भी अध्यापक नहीं है तो सरकार रेशनेलाइज़्ड के तहत अध्यापक कम कर रही है। हरियाणा के सरकारी स्कूलों में 15,680 पद खाली पड़े हुए हैं, तो बताएं कैसे पढ़ेगा हरियाणा और कैसे आगे बढ़ेगा हरियाणा?


Tags: Aditya Surjewala fired sharp questions on the BJP government regarding paper leak and vacant posts of teachers Categories: किसान, कैथल, देश / विदेश, ब्रेकिंग न्यूज, राजनीति, लेटेस्ट न्यूज़, शिक्षा, हरियाणा
share TWEET PIN IT SHARE share share
Leave a reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!