कैथल (रमन सैनी) शिक्षा विभाग ने जिले में चल रहे 38 गैर मान्यता प्राप्त स्कूलों की सूची जारी करते हुए अभिभावकों को सचेत किया है कि वे अपने बच्चों का दाखिला इन स्कूलों में न करवाएं। यदि कोई अभिभावक इन स्कूलों में अपने बच्चों का दाखिला करवाता है तो वह स्वयं जिम्मेदार होगा। डीईओ रामदिया गागट ने कहा कि इन गैर-मान्यता प्राप्त स्कूलों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा जारी की गई गैर मान्यता प्राप्त 35 स्कूलों की सूची में
1). सरस्वती विद्या मंदिर खेड़ी लंबा 2). गीता विद्या मंदिर कौलेखां 3). गुरु द्रोणाचार्य पब्लिक स्कूल कैलरम 4). एसवीएम स्कूल खरक पांडवा
5). गीता मॉडल स्कूल वजीर नगर 6). सरस्वती पब्लिक स्कूल चंदाना 7). शहीद भगत सिंह पब्लिक स्कूल खेड़ी लांबा 8). शहीद उधम सिंह पब्लिक स्कूल भूंसला
9). गीता निकेतन पब्लिक स्कूल भूना 10). स्विफ्ट इंटरनेशनल स्कूल क्योड़क 11). शिक्षा पब्लिक स्कूल ग्योंग 12). एसडी मॉडर्न स्कूल बात्ता
13). गीतांजलि पब्लिक स्कूल करोड़ा 14). गीता मनोहर पब्लिक स्कूल नंदकरण माजरा 15). टुगेदर वे स्कूल सेरदा 16). सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल थेह बुटाना
17). नवजोती पब्लिक स्कूल चूहड़राजरा 18). ग्रीन वे पब्लिक स्कूल संगतपुरा 19). शहीद भगत सिंह स्कूल बरटा 20). आदर्श पब्लिक स्कूल बरटा
21). नव जीवन पब्लिक स्कूल धनौरी 22). एसडी मॉडल पब्लिक स्कूल बड़सीकरी 23). किड्स जोन चंदाना 24). शहीद भगत सिंह स्कूल धनौरी
25). शिव पब्लिक स्कूल कुराड़ 26). चौ. देवीलाल स्कूल बालू 27). एसके ग्लोबल स्कूल करनाल रोड, कैथल 28). चाणक्य पब्लिक स्कूल कमालपुर
29). हरियाणा पब्लिक स्कूल ढुंढवा 30). आरएस पब्लिक स्कूल कलायत 31). एसवीएन स्कूल खेड़ी लांबा 32). सरस्वती मिडिल स्कूल बड़सीकरी
33). ज्ञानदीप विद्या मंदिर खेड़ी साकरा 34). ब्राइट बिगनिंग पब्लिक स्कूल धनौरी 35). हर हर महादेव स्कूल किच्छाना शामिल हैं।
Leave a Reply