सुखविंद्र सैनी
कैथल, 4 सितम्बर । सामान चोरी करने के अलग अलग 5 मामलों की जांच चौकी क्योड़क पुलिस प्रभारी एएसआई दयानंद की अगुवाई में एएसआई दर्शन व एएसआई बलजीत की टीम द्वारा करते हुए आरोपी टिब्बा बस्ती पातड़ा पंजाब निवासी राजकुमार, कर्ण तथा विक्रम को नियमानुसार गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गांव जसवंती, क्योड़क व कुलतारण से वर्ष 2023 दौरान अलग अलग 5 खेतों में लगे ट्रांसफार्मर से अज्ञात व्यक्ति सामान चुरा ले गए थे। जिन बारे थाना सदर में 5 अलग अलग मामले दर्ज है। उक्त आरोपियों को इससे पूर्व सीआईए-1 पुलिस द्वारा गिरफ्तार करके ट्रांसफार्मर चोर गिरोह का भंडाफोड किया था। उक्त आरोपी ट्रांसफार्मर चोरी के अन्य मामले में जिला जेल कैथल में बंद थे। जिनकी उपरोक्त मामले में गिरफ्तारी के लिए माननीय अदालत की मार्फत प्रोडक्शन वारंट जारी करवाए गए थे। आरोपियों से व्यापक पूछताछ व आवश्यक कार्रवाई पूर्ण करने उपरांत तीनों आरोपी न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिए गए।
Leave a Reply