फर्जी प्रमाण पत्र पर चुनाव लडने वाला आरोपी सरपंच गिरफ्तार

September 28, 2023 1149 0 -1


कैथल (रमन सैनी) फर्जी प्रमाण पत्र पर चुनाव लडने के मामले की जांच एसआईटी में शामिल चौकी क्योड़क पुलिस के एएसआई अमित कुमार की टीम द्वारा करते हुए आरोपी गांव सिंह निवासी अमनदीप सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया। खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी अशोक कुमार की शिकायत अनुसार अमनदीप उपरोक्त ने चुनाव लडने के लिए दसवीं कक्षा का फर्जी शैक्षणिक प्रमाण पत्र जमा करवाया। उसने तथ्यो को छिपा कर चुनाव आयोग के दिशा निर्देशों की अवहेलना की है। गांव सिंह के एक व्यक्ति ने डीसी को शिकायत दी थी कि उनके गांव के सरपंच ने फर्जी कागज लगाकर चुनाव लडा है। इस पर डीसी ने जांच के आदेश दिए थे, जांच में दसवीं की मार्कशीट फर्जी पाई गई। जिस बारे थाना चीका में मामला दर्ज किया गया था। आरोपी वीरवार को अदालत में पेश किया जाएगा, जिससे पुलिस द्वारा पूछताछ की जा रही है।


Tags: Accused Sarpanch arrested for contesting elections on fake certificate, kaithal crime news, sarpanch arrested, फर्जी प्रमाण पत्र पर चुनाव लडने के मामले में आरोपी सरपंच गिरफ्तार Categories: guhla cheeka, कैथल, क्राइम न्यूज, ब्रेकिंग न्यूज, लेटेस्ट न्यूज़, हरियाणा
share TWEET PIN IT SHARE share share
Related Posts
Leave a reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!