कैथल (रमन सैनी) वाहन चोरों पर एसपी राजेश कालिया के आदेशानुसार त्वरित कार्रवाई करते हुए सीआईए-1 पुलिस द्वारा गाड़ी चोरी मामले में एक आरोपी को काबु किया गया है। जिसके कब्जे से 2 चोरीशुदा गाड़ियां बरामद हुई है। रामगढ़ पांडवा निवासी सुमित की शिकायत अनुसार 3 मार्च को वह अपनी क्रूजर गाड़ी में भातियों को लेकर स्प्रिंग फील्ड होटल कैथल में पहुंचा था। जो होटल के बाहर खड़ी उसकी गाड़ी को अज्ञात व्यक्ति चोरी करके ले गया। जिस बारे थाना तितरम में मामला दर्ज किया गया था।
मामले की जांच सीआईए-1 प्रभारी एसआई पारस की अगुवाई में एएसआई सुभाष, एएसआई राजीव व एचसी विनोद की टीम द्वारा करते हुए आरोपी टोहाना निवासी अमरजीत उर्फ बिंटु को काबू कर लिया गया। पूछताछ दौरान आरोपी के कब्जे से उक्त चोरीशुदा क्रूजर गाड़ी के अतिरिक्त एक होंडा सिटी गाड़ी भी बरामद की गई। जो आरोपी द्वारा जिला फतेहाबाद से चोरी करनी कबुली गई है। आरोपी न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
Leave a Reply