कैथल, 20 नवंबर : वीडियो के एवज में ब्लैकमेल करके पैसे लेने के मामले में थाना शहर पुलिस के एएसआई बलवान सिंह की टीम द्वारा आरोपी गांव धनौरी निवासी इंद्र सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया।थाना सदर क्षेत्र अंतर्गत एक गांव निवासी व्यक्ति की शिकायत अनुसार 12 नवंबर को उसके पास एक महिला की कॉल आई, जिसने कहा कि आप कौन बोल रहे हो। उसके बाद उनकी बात होती रही। महिला ने उसे 15 नवंबर की शाम अर्जुन नगर कैथल उसके घर बुला लिया। उसकी अश्लील वीडियो बनाकर जबरदस्ती संबंध बनाए तथा 600 रुपए ले लिए। रास्ते में उसके पास फोन आया कि आपने मेरे साथ गलत काम किया है,पैसो दो वरना मै मुकदमा दर्ज करवाउंगी। उन्होने 6 लाख में बात को निपटाने की बात कही। उसके बात 3 लाख में निपटाने की बात कही। थाना शहर में मामला दर्ज करके पुलिस टीम द्वारा आगामी जांच दौरान नियमानुसार कार्रवाई तहत 3 आरोपियों को मौके पर 3 लाख रुपये लेते हुए काबू कर लिया गया था। उक्त आरोपी इंद्र सिंह भी इस षडयंत्र में शामिल था। आरोपी न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
Leave a Reply