कैथल (रमन सैनी) हरियाणा स्टेट नारकोटिक कंट्रोल ब्युरो युनिट करनाल टीम द्वारा कलायत से एक नशा तस्कर को 24.70 ग्राम हेरोइन ( चिट्टा ) सहित काबू कर लिया गया। एचएसएनसीबी युनीट करनाल के एएसआई बलिंद्र सिंह की टीम गश्त दौरान बस स्टैंड कलायत के पास मौजूद थी। जहां पुलिस पार्टी को एक गुप्त सूचना मिली कि बस स्टैंड कलायत के सामने स्थित फ्रुट व सब्जी दुकान की आड में कलायत निवासी सोनू नशीला पदार्थ हेरोइन बेचने का काम करता है। पुलिस पार्टी द्वारा उक्त दुकान पर दबिश देकर संदिग्ध कलायत निवासी सोनु को काबू कर लिया गया। पुलिस सुचना उपरांत मौके पर पहुंचे नायब तहसीलदार कलायत जोगेंद्र सिंह के समक्ष संदिग्ध की ली गई तलाशी दौरान उसके कब्जे में एक पन्नी से 24.70 ग्राम हेरोइन( चिट्टा ) बरामद हुआ। आरोपी के खिलाफ थाना कलायत में मामला दर्ज करके थाना कलायत से मौके पर पहुंचे एएसआई बलराज सिंह द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी शनिवार को अदालत में पेश किया जाएगा, जिससे पुलिस द्वारा पूछताछ की जा रही है।
Leave a Reply