कैथल (रमन सैनी) अवैध असला-अमुनेशन रखने वाले अपराधियों की धरपकड के लिए चलाई जा रही मुहिम तहत सीआईए-1 पुलिस द्वारा मटौर क्षेत्र से एक आरोपी को काबु किया गया है। जिसके कब्जे से 315 बोर का अवैध देसी कट्टा व 1 जिंदा कारतूस बरामद किया गया। थाना सीआईए-1 पुलिस के एएसआई अजीत सिंह तथा एचसी राजेश कुमार की टीम को सांयकालीन गश्त दौरान एक गुप्त सूचना मिली की मटौर निवासी जगबीर उर्फ कुला अभी बडसिकरी नहर से अपने गांव की तरफ जा रहा है, जो अपने साथ नाजायज असला लिए हुए है। जिसको रेड करके काबु किया जा सकता है । सूचना विश्वसनीय होने कारण पुलिस द्वारा खडालवा मंदिर से थोड़ा आगे दबिश देकर संदिग्ध जगबीर उपरोक्त को काबू कर लिया गया। जांच के दौरान आरोपी के कब्जे से 315 बोर अवैध देसी कट्टा व 1 जिंदा कारतूस बरामद हुआ। आरोपी के खिलाफ थाना कलायत में शस्त्र अधिनियम तहत मामला दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी शुक्रवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा, जिससे पुलिस द्वारा पूछताछ की जा रही है ।
Leave a Reply