कैथल (रमन), दुपहिया वाहन चोरो पर एसपी अभिषेक जोरवाल के निर्देशानुसार शिकंजा कसते हुए बाइक चोरी के एक मामले की जांच स्पेशल डिटेक्टिव यूनिट के एचसी जसमेर सिंह की टीम द्वारा करते हुए आरोपी गांव चंदाना निवासी अमित कुमार को काबु कर लिया गया। पूछताछ दौरान आरोपी के कब्जे से चोरीशुदा बाइक बरामद कर ली गई। चुनागरा(समाना) पंजाब निवासी जरनैल की शिकायत अनुसार 22 मार्च को वह माता गेट शीतला माता मंदिर में मेले में आया था। जहां मंदिर के पास गली में खड़ी उसकी बाइक अज्ञात व्यक्ति चुरा ले गया था। जिस बारे थाना शहर में मामला दर्ज किया गया था। आरोपी मंगलवार को अदालत में पेश किया जाएगा, जिससे पूछताछ की जा रही है।
Leave a Reply