ऑस्ट्रेलिया में टूरिस्ट वीजा लगाने के नाम लाखों रुपए धोखाधड़ी मामले में आरोपी गिरफ्तार, 2 दिन के पुलिस रिमांड पर आरोपी

September 1, 2024 114 0 0


कैथल, 31 अगस्त (सुखविंद्र सैनी ) : कबूतरबाजी मामलो में वांछित आरोपियों पर एसपी राजेश कालिया के निर्देशानुसार शिकंजा कसा जा रहा है। ऐसे ही ऑस्ट्रेलिया में टूरिस्ट वीजा लगाने के नाम लाखों रुपए धोखाधड़ी मामले की जांच थाना शहर पुलिस के एएसआई सुरेंद्र सिंह की टीम द्वारा करते हुए आरोपी ब्राह्मण माजरा जिला पानीपत निवासी रोहित को नियमानुसार गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि चंदाना गेट कैथल निवासी राजकुमार की शिकायत अनुसार वह ऑस्ट्रेलिया में टूरिस्ट वीजा पर जाना चाहता था। उसकी आरोपी रोहित से ऑस्ट्रेलिया का टूरिस्ट वीजा लगाने के लिए 12 लाख रुपये में बात हुई थी। छह लाख रुपये वीजा आने के बाद और छह लाख रुपये वीजा बदलने के बाद देने की बात हुई थी। वीजा आने के बाद टिकट के लिए तीन लाख 60 हजार रुपये दिए। आरोपी ने पासपोर्ट किसी अन्य के पास रखा हुआ है और उनका फोन भी आया कि पासपोर्ट उनके पास है और आठ लाख रुपये दे जाओ और पासपोर्ट ले जाओ। जिनके पास पासपोर्ट है वह आदित्य व अमन हैं। यह दोनों ही अंबाला में अपना वीजा सेंटर चलाते है। उसके साथ धोखा किया गया है, वे उसका फोन तक नहीं उठाते है। जिस बारे थाना शहर में मामला दर्ज किया गया था। आरोपी किसी अन्य मामले में पानीपत जेल में बंद था, जिसकी उक्त मामले में गिरफ्तारी के लिए माननीय न्यायालय की मार्फत प्रोडक्शन वारंट जारी करवाए गए थे। आरोपी का व्यापक पूछताछ के लिए न्यायालय से 2 दिन पुलिस रिमांड हासिल किया गया है।


Tags: Accused arrested in fraud case of lakhs of rupees in the name of applying for tourist visa in Australia, accused on 2 days police remand Categories: कैथल, क्राइम न्यूज, ब्रेकिंग न्यूज, लेटेस्ट न्यूज़
share TWEET PIN IT SHARE share share
Leave a reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!