कैथल, 09 सितंबर (अजय धानियां) तितरम थाना क्षेत्र अंतर्गत सोशल मीडिया पर फोटो वायरल करने से आहत नाबालिगा द्वारा आत्महत्या करने के मामले की जांच डीएसपी कलायत सज्जन कुमार द्वारा करते हुए आरोपी रमाना रमानी निवासी नसीब को गिरफ्तार कर लिया गया।तितरम थाना क्षेत्र अंतर्गत एक व्यक्ति की शिकायत अनुसार उसकी करीब 17.5 वर्षीय नाबालिग पुत्री कैथल के एक संस्थान में कंप्यूटर का कोर्स कर रही थी। 6 सितंबर को उसकी पुत्री ने उसे बताया कि मेरी दोस्ती मेरे साथ पढने वाले नसीब उपरोक्त के साथ हो गई थी। नसीब ने अपने मोबाइल में उसके साथ उसकी फोटो खिंच ली तथा उसको सोशल मीडिया पर लगा दिया। नाबालिगा द्वारा इस बात से आहत होकर अपने कमरे में जाकर चुन्नी गले में डालकर पंखे से फांसी ले ली। जिस बारे थाना तितरम में मामला दर्ज किया गया था। आरोपी के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त फोन बरामद कर लिया गया। आरोपी शनिवार को न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
Leave a Reply