कैथल, 20 जुलाई (रमन सैनी) वाहन चोरों पर एसपी उपासना के निर्देशानुसार कैथल पुलिस द्वारा लगातार शिकंजा कसा जा रहा है। जो इसी कड़ी में थाना सिविल लाइन पुलिस के एचसी जगभान सिंह की टीम द्वारा एक क्रेटा गाड़ी चोरी के मामले की जांच करते हुए गांव डीडवाना जिला जींद निवासी अशोक उर्फ शौकी को गिरफ्तार कर लिया गया। गांव जाखोली हाल निवासी जाट स्कूल गली नं 5 कैथल निवासी साहिल की शिकायत अनुसार 5 जून को उसके घर के बाहर खड़ी उसकी क्रेटा गाड़ी को अशोक चोरी करके ले गया। जिस बारे थाना सिविल लाइन में मामला दर्ज किया गया। पूछताछ दौरान आरोपी के कब्जे से पुलिस द्वारा उक्त मामले की चोरीशुदा क्रेटा गाड़ी बरामद कर ली गई। आरोपी न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
Leave a Reply