पुलिस टीम पर गोली चला कर कातिलाना हमला करने के मामले में आरोपी काबु

October 28, 2023 1661 0 -2


कैथल (रमन सैनी) पूंडरी थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव बाकल के पास पुलिस टीम पर गोली चला कर कातिलाना हमला करने के मामले में एक आरोपी को काबु कर लिया गया। 27 अक्तूबर को सीआईए-1 कैथल में एसटीएफ रोहतक की टीम आई। जिन्होने सीआईए-1 प्रभारी इंस्पेक्टर अनुप को सुचना दी कि 2 अगस्त 2023 को थाना सदर रोहतक के एक कातिलाना हमला करने के मामले में वांछित आरोपी आकाश उर्फ गोलु, कृष्ण तथा सागर तीनो निवासी गांव सांघी जिला रोहतक गांव करोडा में टिंकु के पास आते जाते रहते है।

फोटो: प्रैस वार्ता दौरान एसपी उपासना ने दी जानकारी 

इस सुचना पर शाम के समय सीईआए-1 से इंस्पेक्टर अनुप सिंह, एचसी तरशेम कुमार, एचसी देवेंद्र कुमार, सिपाही हरीश, सिपाही संदीप तथा सरकारी गाडी चालक एएसआई जगबीर सिंह की टीम गठित करके टीम एसटीएफ टीम के साथ रवाना हुई। जहां करोडा से बाकल रोड एनएच 152 डी के पुल के निचे एसटीएफ की टीम रुकी तथा एचसी तरशेम कुमार, सिपाही हरीश तथा सिपाही संदीप की टीम करोडा रोड नहर पुल के पास नाकाबंदी करने के लिए चली। थोड़ी देर बाद गांव करोड़ा साइड से एक बाइक पर आए चार लडको को पुलिस टीम द्वारा रुकने का इशारा किया गया। उनमें से एक लडके ने आवाज देकर कहा कि पुलिस है गोलु, टीकु गोली मारदो। इतना कहते ही उन्होने पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से गोली चला दी। जिसमें एक गोली एचसी तरशेम कुमार के मुंह पर लगी। एचसी तरशेम कुमार ने भी पुलिस टीम के बचाव में जवाबी फायर किए। जवाबी फायर होता देख चारो लडके बाइक को मौके पर छोडकर खेते के रास्ते फरार हो गए। गोलियों की आवाज सुनकर सीआईए व एसटीएफ टीम भी मौके पर आ गए। घायल एचसी तरशेम को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। सरकारी डयुटी में बाधा डालकर पुलिस टीम पर कातिलाना हमला करने के आरोप तहत थाना पूंडरी में मामला दर्ज किया गया। कैथल पुलिस ने एसटीएफ टीम के साथ मिलकर सर्च ओपरेशन दौरान बाकल नहर पुल के पास खेतों से आरोपी आकाश उर्फ गोलु निवासी गांव सांघी जिला रोहतक को काबु कर लिया गया। आरोपी के कब्जे से 32 बोर अवैध असला तथा 2 कारतुस बरामद हुए। आरोपी शनिवार को अदालत में पेश किया जाएगा, जिससे पुछताछ की जा रही है।


Tags: Accused arrested in case of murderous attack by firing on police team, kaithal crime news, kaithal police head constable ko maari goli, kaithal police news, kaithal sp upasana yadav Categories: pundri, कैथल, क्राइम न्यूज, ब्रेकिंग न्यूज, लेटेस्ट न्यूज़, हरियाणा
share TWEET PIN IT SHARE share share
Related Posts
Leave a reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!