जर्मनी भेजने के नाम पर लाखों रुपए की ठगी मामले में आरोपी गिरफ्तार

April 8, 2025 319 0 0


कैथल (रमन सैनी) जर्मनी भेजने के सब्जबाग दिखाकर लाखों रुपए ठगी करने के मामले की जांच इकनॉमिक सैल के एएसआई सुरेंद्र सिंह की टीम द्वारा करते हुए आरोपी कलायत निवासी लक्ष्मी नारायण उर्फ विनोद को गिरफ्तार कर लिया गया। गांव सजूमा निवासी श्रीपाल की शिकायत अनुसार उसका बेटा कुलदीप विदेश जाना चाहता था। इसके लिए उसने एजेंट लक्ष्मी नारायण उर्फ विनोद, उसकी पत्नी सुशीला और विलेश निवासी कलायत से बात की। आरोपियों ने कुलदीप को जर्मनी भेजने की बात कही और उसके दस्तावेज ले लिए। इसके साथ ही अप्रैल और मई 2024 में उससे 12.50 लाख रुपए भी ले लिए। रुपए लेने के बाद आरोपियों ने कहा कि वे जल्द ही कुलदीप को जर्मनी भेज देंगे। काफी इंतजार करने के बाद जब आरोपियों ने उसके बेटे को विदेश नहीं भेजा तो उसने इस संबंध में एजैंटों से बात की। फिर भी आरोपी उसे झांसा देते रहे। आरोपियों ने उसके बेटे को विदेश नहीं भेजा। तंग आकर जब उन्होंने अपने रुपए वापस मांगे तो वे भी नहीं दिए। उन्हें धमकी दी कि रुपए मांगे तो जान से मार देंगे। जिस बारे थाना कलायत में मामला दर्ज किया गया। आरोपी के कब्जे से 20 हजार रुपए बरामद किए गए। आरोपी अदालत के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।


Tags: Accused arrested in case of fraud of lakhs of rupees in the name of sending to Germany Categories: कैथल, क्राइम न्यूज, ब्रेकिंग न्यूज, लेटेस्ट न्यूज़, हरियाणा
share TWEET PIN IT SHARE share share
Leave a reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!