महिला से दुष्कर्म कर वीडियो वायरल करने के मामले में आरोपी काबू

December 17, 2024 3863 0 2


कैथल (रमन सैनी) महिला विरुद्ध अपराधियों पर शिकंजा कसते हुए एक महिला से दुष्कर्म कर वीडियो वायरल करने के मामले में त्वरित कार्रवाई दौरान थाना तितरम पुलिस की लेडी एएसआई बबीता द्वारा आरोपी थाना तितरम क्षेत्र के एक गांव निवासी सुनील को काबू कर लिया गया। तितरम थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला की शिकायत अनुसार उसी के गांव निवासी सुनील लगातार 15 साल से उसके साथ दुष्कर्म करता आ रहा है। आरोपित सुनील ने उसकी अश्लील वीडियो बनाई हुई है। अगर वह उसकी बात नहीं मानती थी तो वीडियो वायरल करने की धमकी देता था। आरोप है कि सात दिसंबर को रात के समय वह उसके घर में घुस आया था। उसके साथ दुष्कर्म कर प्रयास कियालेकिन उसने विरोध किया। शिकायत अनुसार आरोपी ने उसकी वीडियो भी वायरल कर दी। जिस बारे थाना तितरम में मामला दर्ज किया गया। आरोपी मंगलवार को अदालत में पेश किया जाएगा, जिससे पुलिस द्वारा पूछताछ की जा रही है।


Tags: Accused arrested for raping woman and making video viral Categories: nuh, कैथल, क्राइम न्यूज, ब्रेकिंग न्यूज, लेटेस्ट न्यूज़, हरियाणा
share TWEET PIN IT SHARE share share
Leave a reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!