कैथल (रमन), एसपी अभिषेक जोरवाल के आदेशानुसार अवैध असला रखने वालों की लगातार धरपकड़ की जा रही है। इसी कड़ी में सीआईए-1 पुलिस द्वारा कलायत से एक आरोपी को एक देसी राइफल, एक देसी कट्टा व 2 कारतूस सहित काबू कर लिया गया। सीआईए-1 पुलिस के एचसी मंजीत सिंह की टीम शाम के समय पेट्रोलिंग दौरान बस अड्डा कलायत के पास मौजूद थी। जहां पर पुलिस पार्टी को खुफिया सूत्रों से सूचना प्राप्त हुई कि कलायत निवासी अशोक उर्फ शोकी कलायत आईटीआई के पास किसी व्हीकल के इंतजार में खड़ा है तथा उसके पास अवैध असला है। अगर वहां पर तुरंत रेड की जाए तो अशोक को अवैध असला सहित काबू किया जा सकता है। जो सूचना विश्वसनीय होने के कारण पुलिस पार्टी द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए उक्त स्थान पर दबिश देकर अशोक उर्फ शोकी उपरोक्त को काबू कर लिया गया। जांच दौरान आरोपी के कब्जे में सफेद प्लास्टिक कट्टा से एक देसी राइफल 315 बोर, एक देसी कट्टा 12 बोर तथा 2 जिंदा कारतूस बरामद हुए। आरोपी के खिलाफ थाना कलायत में मामला दर्ज करके सीआईए-1 से मौके पर पहुंचे एचसी देवेंद्र द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी मंगलवार को न्यायालय में पेश कर दिया गया, जहां से आरोपी को न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
Leave a Reply