कैथल, 2 जनवरी (रमन सैनी) डीसी प्रीति ने बताया कि हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एचएसजीएमसी) के चुनाव के दृष्टिगत नाम वापस लेने के अंतिम दिन वीरवार को कुल आठ उम्मीदवारों ने अपना नामांकन वापस ले लिया। जिले के तीनों वार्डो में अब 12 उम्मीदवार मैदान में रह गए हैं। आगामी 19 जनवरी को मतदान होगा। इनमें वार्ड नंबर 20 गुहला में पांच, वार्ड नंबर 21 कांगथली में तीन तथा वार्ड नंबर 22 कैथल में चार उम्मीदवार चुनाव मैदान में रह गए हैं।
उन्होंने कहा कि वीरवार को सायं 3 बजे तक नामांकन वापस लिए जाने थे, जिसके तहत वार्ड नंबर 20 गुहला से सतनाम सिंह व बलवंत सिंह ने अपना नामांकन वापस ले लिया। अब वार्ड नंबर 20 गुहला में 5 उम्मीदवार रह गए हैं, जिनमें खजान सिंह, सुखचैन सिंह, गुरमीत सिंह, मेजर सिंह व बलविंद्र सिंह रह गए हैं। उम्मीदवार खजान सिंह को जीप, सुखचैन को उगता सूरज, गुरमीत सिंह को ढ़ोल, मेजर सिंह को साइकिल व बलविंद्र को स्कूटर का चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिया गया है।
इसी प्रकार वार्ड नंबर 21 कांगथली में कुल 7 नामांकन दाखिल हुए थे, जिनमें से 4 उम्मीदवार हरभजन सिंह, गज्जन सिंह, बलविंद्र सिंह व जरनैल सिंह ने अपना नामांकन वापस ले लिया। अब चुनाव मैदान में बलविंदर सिंह, गुरमीत सिंह, बूटा सिंह रह गए हैं। उम्मीदवार गुरमीत सिंह को उगता सूरज, बलविंद्र सिंह को जीप तथा बूटा सिंह को जहाज चुनाव चिन्ह आवंटित किए गए हैं।
उन्होंने बताया कि वार्ड नंबर 22 कैथल में कुल 6 नामांकन दाखिल हुए थे, जिनमें से 2 उम्मीदवार कुलजिंद्र कौर व सतविंद्र सिंह भाटिया ने नामांकन वापस ले लिया है। अब चुनाव मैदान में 4 उम्मीदवार रह गए हैं, जिनमें गुरचरण सिंह, सतिंद्र सिंह, उत्तम सिंह, बलदेव सिंह शामिल हैं। उम्मीदवार बलदेव सिंह को साइकिल, गुरचरण सिंह को उगता सूरज, सतिंद्र सिंह को जहाज, उत्तम सिंह को जीप चुनाव निशान आवंटित किया गया।॒
डीसी प्रीति ने बताया कि हरियाणा सिख गुरुद्वारा समिति के आम चुनाव हेतु नये मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में शामिल के लिए उनके आवेदन 10 जनवरी 2025 तक प्राप्त किए जाएंगे। आवेदन प्राप्त करने के लिए वार्ड नंबर 20 गुहला के लिए टटियाना हलका पटवारी शमशेर सिंह, वार्ड नंबर 21 कांगथली के लिए लैंडर पीरजादा हलका पटवारी मनोज कुमार तथा उप तहसील सीवन व वार्ड नंबर 22 कैथल के लिए हरसौला हलका पटवारी सोहन सिंह की ड्यूटी सदर कानूनगो शाखा उपायुक्त कार्यालय कैथल में लगाई गई है।
Leave a Reply