कैथल (रमन सैनी) राजकीय मॉडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल, क्योड़क में आज जनसंचार एवं मीडिया विषय पर एक विशेष गेस्ट लेक्चर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पत्रकारिता एवं जनसंचार विषय में स्नातकोत्तर मीडिया कर्मी कृष्ण कुमार को मुख्य वक्ता के रूप में आमंत्रित किया गया।
कक्षा 9वीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों ने इस कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर भाग लिया। कृष्ण कुमार ने बच्चों को मीडिया के विभिन्न रूपों, प्रारूपों, जनसंचार के माध्यमों और कम्युनिकेशन स्किल्स के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने छात्रों को मीडिया की शक्ति, जिम्मेदारी, और इसके सही उपयोग के महत्व को समझाया। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के स्टाफ ने कृष्ण कुमार प्रजापति को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। स्कूल प्रिंसिपल सुभाष चंद्र, वोकेशनल टीचर नरेश शर्मा, सोमपाल, और मुस्कान सहित समस्त स्टाफ ने कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया। इस अवसर पर मीडिया कर्मी कृष्ण कुमार प्रजापति ने कहा कि आज के समय में मीडिया सिर्फ एक सूचना का माध्यम नहीं, बल्कि समाज के निर्माण का एक सशक्त साधन है। छात्रों को इसे समझने और सही तरीके से उपयोग करने की आवश्यकता है।
कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों को जनसंचार और मीडिया के प्रति जागरूक करना और उनकी कम्युनिकेशन स्किल्स को निखारना था। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने कई सवाल पूछे, जिनका उत्तर देकर उन्हें संतुष्ट किया गया। कार्यक्रम के अंत में प्रिंसिपल सुभाष चंद्र ने कृष्ण प्रजापति का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस तरह के सेशन से बच्चों को नए दृष्टिकोण मिलते हैं और वे समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को बेहतर तरीके से समझ सकते हैं।
Leave a Reply