कैथल (रमन सैनी) कैथल पुलिस द्वारा एसपी उपासना के निर्देशानुसार जिला वासियों को नशा जागरूकता मुहिम चलाकर लगातार नशा ना करने बारे जागरूक किया जा रहा है। इसी मुहिम तहत शुक्रवार को शस्त्र सेना झंडा दिवस पर शहीद उधम सिंह चौक चीका पर नशे से दूर रहने का संदेश देते हुए एक राहगीरी प्रोग्राम का आयोजन किया गया। राहगीरी प्रोग्राम में पुलिस कर्मचारियों के अलावा स्कूली बच्चों तथा आमजन द्वारा भाग लिया गया। कार्यक्रमों की कड़ी में स्कूली बच्चों तथा कलाकार सुरेंद्र रोमियो, अनिल धनौरी, अंशु राणा ने लोक संस्कृतिक को समर्पित नाट गीतो व नृत्यों से प्रभाव छोड़ा। राहगीरी के प्रोग्राम अंतर्गत वहां मौजुद आमजन व स्कूली बच्चे झूम उठे। बता दें पिछले दिनो से कैथल जिले में डीएसपी कुलदीप बेनीवाल के नेतृत्व में इंस्पेक्टर सतीश कुमार, पीएसआई रामलाल, एचसी सुखबीर व एचसी सुनील कुमार की टीम लगातार जिला वासियों को नशा ना करने बारे जागरूक कर रही है। एसपी उपासना ने उक्त टीम की द्वारा समाज के हित में किए जा रहे कार्य की की प्रशंसा करते हुए उक्त टीम को इस सफल आयोजन के लिए बधाई दी गई।
इस दौरान एसपी उपासना ने कहा कि पुलिस प्रशासन द्वारा इस राहगीरी का आयोजन करने का उद्देश्य है कि आमजन तथा आज का युवा वर्ग नशे से दुर रहे। अपनी शक्ति खेल, पढ़ाई या अन्य कोई देश हित कार्य में लगाएं। एसपी ने कहा कि राहगिरी कार्यक्रम मनोरंजन के माध्यम से जनता व पुलिस प्रशासन के मध्य संवाद स्थापित करने का बेहतरीन मंच है। इस प्रकार के मंच द्वारा पुलिस आम जनता को नशे के खिलाफ जागरूक करते हुए उनके सहयोग से ही इस बुराई पर अंकुश लगा सकती है। उन्होनें कहा कि युवा वर्ग देश का भविष्य है, जिनके आगे बढऩे से ही देश आगे बढ़ेगा, परंतु उनको नशे से बचाने के लिए उनके अभिभावकों सहित पूरे समाज को जागरूक पडेगा। पंजाब, राजस्थान व अन्य राज्यों से हरियाणा में भी विभिन्न प्रकार के नशे पांव पसार रहे है, जिसके लिए हम सभी का जागरूक होना समय की मांग है, अन्यथा आने वाली पीढ़ी हमें माफ नहीं करेगी। अभिभावक अपने किशोर आयु के बच्चों बारे नशे के प्रति जागरूक रह।
एसपी ने संदेश दिया कि नशा एक सामाजिक बुराई है और इस बुराई से लडऩे के लिए समाज के सभी लोगों को एकजुट होना होगा। तभी हम इस अभिशाप को जड से खत्म कर सकते है। नशा शरीर के लिए जहां खतरनाक है, वहीं अपराध का भी मुख्य कारण है। अनेक युवा जो नशे में किसी कारणवश धंस जाते हैं और फिर उस नशे की पूर्ति के लिए कोई भी आपराधिक वारदात करने से नहीं हिचकिचाते। नशा मुक्त व अपराध मुक्त समाज की स्थापना के लिए हम सभी को मिलकर कदम उठाने होंगे। पुलिस मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई कर रही है। मगर लोगों में नशा के खिलाफ जागरूकता पैदा करने तथा इस अभियान की शत प्रतिशत सफलता के लिए जन सहयोग अति आवश्यक है। युवाओं को किसी भी प्रकार के नशे के चक्कर में नहीं पड़ना चाहिए, नशा जिंदगी को तबाह कर देता है। युवाओं को नशे से दूर रहकर अपने उज्ज्वल भविष्य के लिए शिक्षा, खेलकुद तथा अन्य प्रतिस्पर्धाओं में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करना चाहिए। नशे की लत भयंकर बीमारी है, जो प्रत्यक्ष तौर पर तो मात्र नशा करने वाले व्यक्ति को, अपितु परोक्ष रूप से उसके पूरे परिवार को खोखला कर देती है। नशेड़ी व्यक्ति तरह-तरह की बीमारियों का शिकार हो जाता है, उसके परिवार को भी भयंकर मानसिक यंत्रणाओं से गुजरना पड़ता है। प्रतिष्ठित व्यक्तियों की मार्फत युवाओं को नशे से दूर रहने तथा नशे के दुष्परिणामों बारे जागरूक करके समाज की मुख्यधारा में शामिल किया जा सकता है।
एसपी ने कहा कि खेल से जुडा व्यक्ति नशे की लत से दूर रहता है इसलिए छोटी उम्र से ही बच्चो को पढाई के साथ साथ खेलों के प्रति प्रोत्साहित करे ताकि बच्चा बड़ा होकर नशे की लत से दूर रहकर अपने स्वास्थ्य को बनाए रखे और कामयाब बने। एसपी ने कहा कि सभ्य समाज में नशे के लिए कोई जगह नहीं है। पुलिस द्वारा आमजन के सहयोग से युवाओं को मादक पदार्थों के खतरे से बचाने के लिए ड्रग्स तस्करों सहित इसमें संलिप्त अन्य के खिलाफ इसी प्रकार अभियान जारी रहेगा। ड्रग्स के खिलाफ जंग जीतने के लिए आम आदमी का सहयोग भी जरूरी है। नशे के सौदागरों के नेटवर्क को कुचलने के लिए इसकी बिक्री, खपत और उपयोग संबंधी जानकारी पुलिस के साथ सांझा करें तथा इस प्रकार के अपराधियों को सलाखों पीछे पहुंचाने में सहयोग करें। प्रोग्राम में एसपी उपासना, एसडीएम गुहला कृष्ण कुमार, डीएसपी गुहला कुलदीप बेनीवाल सहित स्कूली बच्चो व आमजन द्वारा हिस्सा लिया गया।
Leave a Reply