यातायात में थोड़ी लापरवाही पड़ सकती है भारीः कुलदीप सिंह

September 19, 2023 34 0 0


कैथल, 19 सितंबर (अजय धानियां)  एसपी उपासना के आदेशानुसार सड़क सुरक्षा विषय के संबंध में रोड सेफ्टी सेल इंचार्ज एसआई कुलदीप सिंह की टीम द्वारा पट्टी अफगान कैथल स्थित गीता हाई स्कूल में छात्र-छात्राओं को ट्रैफिक रूल की पालना व नशा न करने बारे तथा साइबर अपराधो बारे जागरूक किया गया। इस दौरान पुलिस टीम द्वारा बच्चो को जानकारी दी गई कि ऑवर स्पीड में वाहन चलाना तथा वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग करना, कम उम्र में वाहन चलाना कई बार सड़क दुर्घटना का कारण बन जाते है, जिसके बारे में हमें सजग रहना चाहिए। सभी वाहन चालकों को यातायात नियमों की समुचित पालना करनी चाहिए। कार व हल्के वाहन चालकों को सीट बेल्ट का प्रयोग करने की सलाह देते हुए अपनी लेन में वाहन चलाने के लिए प्रेरित किया गया। कोई भी लड़का हो या लड़की 18 वर्ष का होने से पहले कोई भी व्हीकल न चलाए तथा 18 वर्ष का होने के उपरांत भी ड्राइविंग लाइसेंस बनवा कर ही ड्राइविंग करे। रोड सेफ्टी सेल एसआई कुलदीप सिंह द्वारा ट्रैफिक रुल्स की किताबें निशुल्क वितरित की गई। एसआई द्वारा स्कूल स्टाफ को बताया गया कि प्रत्येक सप्ताह यातायात के नियमों बारे जरूर बताएं ताकि बच्चे यातायात के नियमों से अवगत रह सके। ट्रैफिक चिन्हों व नियमों की पालना करके खुद को सुरक्षित रखते हुए दूसरो को भी सुरक्षित रखे। इस दौरान स्कूल की मुख्य अध्यापिका निर्मला सन्धू,  कुलदीप पुनिया, सतीश नैन, प्रदीप कुमार व समस्त स्कूल स्टाफ, ज़िला रोड सेफ्टी सैल के एचसी अनोज कुमार व गृहरक्षी राकेश उपस्थित रहे। इसके साथ-साथ शहर के अम्बाला रोड व शहर के मुख्य चौंक चौराहो पर आमजन को सड़क दुर्घटना होने के मुख्य कारणों, वाहन चालकों द्वारा गलत दिशा व तेज रफ़्तार से वाहन न चलाने, ग़लत तरीक़े से ओवरटेक न करने, दोपहिया वाहन पर दो से ज़्यादा सवारी न बिठाने व नशे करके वाहन न चलाने बारे जागरूक किया गया व बचाव के तरीक़े, हेलमेट पहनने, सीट बेल्ट लगाने बारे भी बताया गया व रोड सेफ्टी सैल की तरफ से दोपहिया वाहन चालकों को निशुल्क हेल्मेट वितरित किए गए।


Categories: siwan, किसान, कैथल, क्राइम न्यूज, शिक्षा, हरियाणा
share TWEET PIN IT SHARE share share
Leave a reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!