जिला पुलिस का नशा तस्करों पर लगातार एक्शन जारी, एंटी नारकोटिक सैल द्वारा कवारतन से एक नशा तस्कर काबू, 19 किलो 650 ग्राम डोडापोस्त बरामद
कैथल, 08 सितंबर (रमन), जहां पुलिस द्वारा एसपी अभिषेक जोरवाल के निर्देशानुसार आमजन को नशे के दुष्परिणामों बारे अवगत करवाकर जागरूक किया जा रहा है, वहीं पर जिला पुलिस द्वारा नशा तस्करों की लगातार धरपकड़ की जा रही है। इसी कड़ी में गांव कवारतन से एंटी नारकोटिक सैल द्वारा एक आरोपी को काबू कर लिया गया। जांच दौरान आरोपी के कब्जे से 19 किलो 650 ग्राम डोडापोस्त हुआ।
आरोपी के कब्जे में प्लास्टिक कट्टे से 19 किलो 650 ग्राम डोडापोस्त बरामद हुआ
एंटी नारकोटिक सैल के एसआई जोगिंद्र सिंह की टीम वीरवार को दोपहर के समय गश्त दौरान जसवंती मोड कवारतन पर मौजुद थी। जहां पर सहयोगी सुत्रों से पुलिस को गुप्त जानकारी मिली कि कवारतन निवासी बलविंद्र सिंह अपने घर पर ग्राहकों को डोडापोस्त बेचने का धंधा करता है। अगर तुरंत उसके मकान पर रेड की जाए तो आरोपी को डोडापोस्त सहित काबू किया जा सकता है। सूचना विश्वसनीय होने के कारण पुलिस द्वारा रेडिंग पार्टी का गठन करके मुस्तैदी व तत्परता का परिचय देकर त्वरित कार्रवाई दौरान बलविंद्र उपरोक्त के मकान पर नियमानुसार दबिश देकर संदिग्ध बलविंद्र उपरोक्त को काबू कर लिया गया। पुलिस सुचना उपरांत मौके पर पहुंचे डीएसपी गुहला सुनील कुमार के समक्ष जब संदिग्ध की नियमानुसार कार्रवाई अंतर्गत तलाशी ली गई, तो आरोपी के कब्जे में प्लास्टिक कट्टे से 19 किलो 650 ग्राम डोडापोस्त बरामद हुआ। आरोपी के खिलाफ थाना सीवन में मामला दर्ज करके थाना से मौके पर पहुंचे एसआई सुभाष चंद द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी शुक्रवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा, जिससे पुलिस द्वारा पूछताछ की जा रही है।
Leave a Reply